Devendra Fadnavis की पत्नी का दावा- मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से होता है 3 फीसदी तलाक
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Politics:</strong> हमारे देश में जहां अक्सर नेताओं को अपने बेतुके बयान को लेकर सुर्खियां बटोरते देखा है. वहीं अब इस मामले में उनकी पत्नियां भी पीछ नहीं दिख रहीं हैं. महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मुंबई में लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर बड़ा ही अटपटा बयान दे दिया है. जिसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सत्तारूढ़ महा विकास अगाड़ी सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा है कि इन दिनों मुंबई में होने वाले कुल तलाकों में से 3 प्रतिशत तलाक के मामले वहां लगने वाला जाम के कारण होते हैं. उनका आरोप है कि वह भी कई बार मुंबई के जाम में फंस गई हैं. जिसके कारण वह परेशान हो जाती हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">'3 per cent divorces in Mumbai take place due to traffic jams', claims ex-Maharashtra CM Devendra Fadnavis' wife Amruta<br /><br />Read <a href="https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI</a> Story | <a href="https://ift.tt/aTju0Sk href="https://twitter.com/hashtag/Mumbai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Mumbai</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MumbaiTraffic?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MumbaiTraffic</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AmrutaFadnavis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmrutaFadnavis</a> <a href="https://t.co/NFkMZBgmvD">pic.twitter.com/NFkMZBgmvD</a></p> — ANI Digital (@ani_digital) <a href="https://twitter.com/ani_digital/status/1489884826757103617?ref_src=twsrc%5Etfw">February 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि 'मैं यह एक आम नागरिक के रूप में कह रही हूं. एक बार जब मैं बाहर जाती हूं, तो मुझे गड्ढे, ट्रैफिक सहित कई मुद्दे दिखाई देते हैं. ट्रैफिक के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसके कारण हो रहे हैं. इसलिए मैं राज्य सरकार को अपनी गलतियों पर अधिक ध्यान देने की सलाह देती हूं.' उनका कहना है कि लोग जाम में फंसने के कारण काफी चिड़चिड़े हो जाते हैं और परिवार को समय नहीं दे पाने के कारण कई परिवार के टूटने के पीछे मुंबई के ट्रैफिक जाम बहुत बड़ी वजह है. </p> <p style="text-align: justify;">अमृता फडणवीस ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र की महा विकास अगाड़ी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह महाविकास नहीं होकर महावसूली की सरकार बनती जा रही है. वहीं इसी बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अमृता फडणवीस के दावे की आलोचना की है. उनका कहना है कि 'अमृता फडणवीस हमारे पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी हैं. उनका आरोप आश्चर्यजनक है कि ट्रैफिक तलाक की ओर ले जाता है. तलाक के कई कारण हो सकते हैं लेकिन यह मैंने पहली बार सुना है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/NbnvA7D News: किरीट सोमैया ने संजय राउत और उनके परिवार पर लगाया 100 करोड़ के घोटाले का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/1NTpvPZ Elections: ताबड़तोड़ प्रचार का सुपर सैटरडे, सहारनपुर जाएंगी मायावती तो उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, डोर डू डोर कैंपेन करेंगे योगी</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/guU65jQ
comment 0 Comments
more_vert