<p style="text-align: justify;"><strong>Corbevax Covid Vaccine Order:</strong> केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन ‘कोर्बेवैक्स’ की पांच करोड़ डोज खरीदने के लिए बायोलॉजिकल-ई को ऑर्डर दिया है, प्रत्येक डोज की कीमत कर सहित 145 रुपये है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार को अभी तय करना है कि यह नई वैक्सीन किस वर्ग के लाभार्थियों को दी जाएगी. सूत्रों की मानें तो तकनीकी समूहों और स्वास्थ्य मंत्रालय के वैक्सीनकरण विभाग में प्रीकॉशन डोज के दायरे का विस्तार करने के बारे में चर्चा चल रही है, जो फिलहाल स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जनवरी के अंत में बायोलॉजिकल-ई को कोर्बेवैक्स की आपूर्ति का ऑर्डर जारी किया था. ऑर्डर के तहत हैदराबाद स्थित कंपनी के फरवरी में सप्लाई प्रदान करने की उम्मीद है. खरीद आदेश में कहा गया है, ‘145 रुपये प्रति डोज प्लस जीएसटी की दर से कोर्बेवैक्स की पांच करोड़ डोज की खरीद पर 725 करोड़ रुपये प्लस जीएसटी लागत आती है.’</p> <p style="text-align: justify;">आदेश के मुताबिक, ‘इस संबंध में बताया जाता है कि बायोलॉजिकल-ई लिमिटेड से कोर्बेवैक्स की खरीद के लिए एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को दो जून 2021 के मंजूरी आदेश के तहत 1,500 करोड़ रुपये अग्रिम भुगतान के रूप में जारी किए गए हैं.’ सरकार ने संसद को बताया है कि कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची का विस्तार करने का कोई भी निर्णय, उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य की समीक्षा के आधार पर NTAGI की सिफारिशों के अनुसार होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Devendra Fadnavis की पत्नी का दावा- मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से होता है 3 फीसदी तलाक" href="
https://ift.tt/q92Uaxy" target="">Devendra Fadnavis की पत्नी का दावा- मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से होता है 3 फीसदी तलाक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी" href="
https://ift.tt/d4kgF7v" target="">Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/HmIArRh
comment 0 Comments
more_vert