Budget 2022: दिल्ली के बीजेपी सांसदों ने जनता को गिनाईं बजट की खूबियां, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा देश का विकास
<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2022:</strong> दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट की तारीफ की और पीएम मोदी का आभार प्रकट किया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनियन मिनिस्टर भूपेंद्र यादव, स्टेट पार्टी इंचार्ज बी जय पांडा, स्टेट प्रेसिडेंट आदेश गुप्ता, स्टेट को-इंचार्ज अलका गुज्जर और रमेश बिधूड़ी मौजूद रहे. </p> <p style="text-align: justify;">भूपेंद्र यादव ने बजट को लेकर कहा कि, 7 वर्षों में देश ने विकास होते देखा है. कोविड जैसी बीमारी के बाद भी भारत ने ना केवल अपने आप को इस संकट से निकला बल्कि वैक्सीनेशन कार्य को भी पूरा करने में जुटा है. माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट अवसर प्रदान करने वाला है. बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/TfNi7wK" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> का आभार प्रकट करती है. उन्होंने आगे कहा कि मेट्रो के साधनों को बढ़ाया जाएगा, लॉजिस्टिक इंफ़्रा को मजबूत किया जाएगा. इन सभी चीज़ों का ध्यान बजट में रखा गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइये देखते हैं बजट के कुछ मुख्य बिंदू</strong></p> <p style="text-align: justify;">लोगों और सामान को तेज गति से लाने ले जाने के लिए 'पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान' आएगा, जिसमें 3 साल में 100 कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे<br />नेशनल हाईवे में 25 हजार किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा<br />3 साल में नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेन बनाई जाएंगी<br />उद्योगों को 5 लाख 54 हजार करोड़ से बढ़ाकर 7 लाख 55 हजार करोड़ देने का प्रावधान है<br />5 साल में 60 लाख नई नौकरियां जेनरेट होंगी<br />प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 48,000 करोड़ रुपये से 80 लाख सस्ते घर बनाए जाएंगे<br />MSP के जरिए किसानों के खाते में 2.37 लाख करोड़ रुपए भेजे जाएंगे</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/GmKzQEU Mumbai Blasts: मुंबई सीरियल ब्लास्ट में शामिल आतंकी अबु बक्र की UAE में हुई गिरफ्तारी, भारत लाने की तैयारी में जुटी सरकार</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/90tKMvT Weather: दिल्ली में बारिश के बाद छाया घना कोहरा, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/guU65jQ
comment 0 Comments
more_vert