
<p style="text-align: justify;"><strong>Wheat Prices Increased:</strong> मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को मैदा और गेहूं के आटे के दाम में इजाफा देखा गया है. इंदौर के सियागंज किराना बाजार में आटा और मैदा महंगा होने से लोगों को अब ज्यादा खर्च करना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना महंगा हुआ गेहूं का आटा और मैदा</strong><br />इंदौर में स्थानीय सियागंज किराना बाजार में गेहूं के आटे के दाम में प्रति 50 किलोग्राम के रेट में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं मैदा का दाम भी 10 रुपये प्रति 50 किलोग्राम से ज्यादा बढ़ गया है. कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई जिससे इसके दाम पर भी असर पड़ा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंदौर के कारोबार में और खाने-पीने की चीजों के दाम जानें</strong></p> <p style="text-align: justify;">शक्कर- गुड़ शक्कर 3460 से 3500, शक्कर (एम) 3600 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल.</p> <p style="text-align: justify;">गुड़ भेली 2950 से 3000, गुड़ कटोरा 3000 से 3050, गुड़ लड्डू 3250 से 3300, मालवी 3450 से 3500, गुड़ आर्गेनिक 3600 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल.</p> <p style="text-align: justify;">नारियल-खोपरा गोला नारियल 120 भरती 1630 से 1680, नारियल 160 भरती 1580 से 1630, नारियल 200 भरती 1680 से 1730, नारियल 250 भरती 1830 से 1880 रुपये.</p> <p style="text-align: justify;">खोपरा गोला खोपरा गोला 205 से 225 रुपये प्रति किलोग्राम.</p> <p style="text-align: justify;">खोपरा बूरा 2375 से 4150 रुपये प्रति 15 किलोग्राम.</p> <p style="text-align: justify;">हल्दी हल्दी (खड़ी) सांगली 170 से 175, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 115 से 140, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम.</p> <p style="text-align: justify;">साबूदाना साबूदाना 4300 से 5200, पैकिंग में 5400 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल.</p> <p style="text-align: justify;">आटा-मैदा गेहूं आटा 1240, मैदा 1260, रवा 1290, चना बेसन 3300 रुपये प्रति 50 किलोग्राम. दलिया 930 रुपये प्रति 30 किलोग्राम.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/crude-oil-import-bill-is-about-to-be-double-these-effects-will-be-seen-on-economy-2070689"><strong>भारत को आयात बिल के मोर्चे पर लगेगा झटका, कच्चे तेल का इंपोर्ट बिल पिछले साल से दोगुना होने के आसार</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/IjSGCtK E-Credit Card के बारे में जाना आपने? फिजिकल कार्ड कैरी करने से छुटकारा समेत और भी कई फैसिलिटी हैं यहां</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0Jro142
comment 0 Comments
more_vert