<p style="text-align: justify;"><strong>Samantha Ruth Prabhu Facts:</strong> एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं में हैं. पिछले साल पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक और फिर वेबसीरीज ‘फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) में तमिल विद्रोही के किरदार में ज़बरदस्त एक्टिंग दिखा चुकीं सामंथा हाल के दिनों में फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa: The Rise) को लेकर चर्चाओं में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इन दिनों फिल्म पुष्पा में सामंथा पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग 'ओ अंटावा' काफी पॉपुलर हो रहा है. बहरहाल, इन सबके बीच आज हम आपको सामंथा की लाइफ की उन घटनों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक समय खासी सुर्खियां बटोरी थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3H8iMyG" /><br /> <br />मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो नागा चैतन्य ने तलाक के बाद सामंथा को 200 करोड़ रूपए की भारी भरकम एलिमनी ऑफर की थी. ख़बरों की मानें तो सामंथा ने यह एलिमनी लेने से मना कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा की खुद की नेटवर्थ आज की डेट में 80 करोड़ रुपए के आस-पास है. सामंथा के बारे में ऐसी ख़बरें हैं कि वे प्रति फिल्म 2-3 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं. वहीं, सामंथा दो स्टार्टअप्स भी चलाती हैं. एक्ट्रेस का पहला स्टार्टअप एक फैशन लेबल है जिसका नाम ‘साकी’ है. वहीं, सामंथा ‘एकम’ नाम से प्री स्कूल भी चलाती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3H8eiYT" /><br /> <br />हालांकि, आज सफलता की बुलंदी पर बैठीं सामंथा के लिए सदा दिन एक जैसे नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के परिवार के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे उन्हें 12वीं के बाद अच्छी एजुकेशन दे पाते. ख़बरों की मानें तो सामंथा ने बेहद कम उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और ‘Ye Maaya Chesave’ फिल्म से उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Then and Now: Samantha Ruth Prabhu से Rashmika Mandanaa तक, डेब्यू से लेकर अब तक इतना बदल गया इन साउथ हसीनाओं का लुक" href="
https://ift.tt/3IjB3cs" target="">Then and Now: Samantha Ruth Prabhu से Rashmika Mandanaa तक, डेब्यू से लेकर अब तक इतना बदल गया इन साउथ हसीनाओं का लुक</a></p> <div class="uk-flex uk-flex-center uk-flex-between"> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert