गुरमीत राम रहीम को क्यों दी गई जेड प्लस सिक्योरिटी? हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया
<p style="text-align: justify;">डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और दो साध्वियों से रेप के मामले में सजा पाने वाला गुरमीत राम रहीम फिलहाल फरलो पर बाहर है. उसे जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी गई है, जिस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि गुरमीत राम रहीम को जेड प्लस सिक्योरिटी क्यों दी गई है. हरियाणा के सीएम ने बताया कि खतरे के अंदेशे को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है. मुख्यमंत्री ने बताया, भले ही कैदी जेल में हो या फिर फरलो पर बाहर हो, अगर उसे खतरा है तो यह सरकार की ड्यूटी है कि उसे सुरक्षा मुहैया कराए.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों के मुताबिक सिंह को जेड प्लस सिक्योरिटी खालिस्तानी समर्थकों की धमकियों के बाद दी गई है. 21 दिन के फरलो पर राम रहीम जेल से बाहर आया हुआ है. दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में राम रहीम 20 साल के लिए जेल में है. वह रोहतक जिले की सुनारिया जेल से 7 फरवरी को बाहर आया था. </p> <p style="text-align: justify;">पंचकूला में मुख्यमंत्री ने कहा, 'खतरे को देखते हुए सिक्योरिटी दी जाती है. भले ही कैदी जेल में हो या फिर बाहर, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का काम है.' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि उसने जेड प्लस सिक्योरिटी मांगी थी, जब तक उसे खतरा है, सुरक्षा देना हमारा काम है.'</p> <p style="text-align: justify;">गुरमीत राम रहीम फिलहाल अपने गुरुग्राम स्थित आश्रम में भारी सुरक्षा के बीच रह रहा है. उसे 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनावों से कुछ दिनों पहले ही फरलो मिली थी. पंजाब के कई हिस्सों में राम रहीम के लाखों-करोड़ों अनुयायी हैं खासकर बठिंडा, संगरूर, पटियाला और मुक्तसर में. इससे पहले मुख्यमंत्री खट्टर ने राम रहीम को फरलो मिलने और पंजाब चुनाव के बीच कोई लिंक होने से मना करते हुए इसे महज संयोग बताया था. </p> <p style="text-align: justify;">रेप मामलों के अलावा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और 4 अन्य को साल 2002 में डेरा मैनेजर की हत्या के मामले में भी दोषी ठहराया गया था. साल 2019 में 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्याके मामले में भी राम रहीम को दोषी पाया गया था. </p> <p><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election 2022: कौशांबी में पीएम मोदी का बड़ा दावा - चौथे चरण में जीत का चौका मारने के लिए बीजेपी तैयार, विपक्ष पर भी साधा निशाना" href="https://ift.tt/R0WsUKX" target="">ये भी पढ़ें - UP Election 2022: कौशांबी में पीएम मोदी का बड़ा दावा - चौथे चरण में जीत का चौका मारने के लिए बीजेपी तैयार, विपक्ष पर भी साधा निशाना</a></strong></p> <p><strong><a title="ये भी पढ़ें - Nawab Malik Arrested: 'मैं झुकेगा नहीं', मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे के मंत्री नवाब मलिक के दफ्तर ने किया ट्वीट" href="https://ift.tt/Zl7wVxH" target="">ये भी पढ़ें - Nawab Malik Arrested: 'मैं झुकेगा नहीं', मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे के मंत्री नवाब मलिक के दफ्तर ने किया ट्वीट</a></strong> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert