यूक्रेन-रूस युद्ध संकट के बीच पीएम मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के बाद जानें राष्ट्रपति पुतिन ने क्या कहा
<p style="text-align: justify;"><strong>Ukraine-Russia War Crisis:</strong> यूक्रेन के आसमान में रूस की तरफ से लगातार आग के गोले बरसाए जा रहे हैं. वहां के लोग लगातार देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं. युद्ध से गहराते संकट के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति की तरफ से यह कहा जा रहा है कि वे अकेले इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. उन्होंने मॉस्को से बातचीत जल्द से जल्द करने को कहा. इधर, यूक्रेन के नई दिल्ली स्थित राजदूत की तरफ से मोदी सरकार से दखल की मांग के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार को फोन पर बात की.</p> <p style="text-align: justify;">इसके एक दिन बार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी से चर्चा के दौरान यूक्रेन की स्थिति, कीव का डोनबास में लोगों के खिलाफ आक्रमणकारी रवैया, मिंस्क समझौते के खिलाफ लंबे समय से उसे बर्बाद करने की नीति पर बात हुई. इस दौरान यह बताया गया कि कैसे अमेरिका और NATO के सहयोगियों ने यूक्रेन में अपनी मौजूदगी बढ़ाई, जो रूस को अस्वीकार्य है. इसके बाद विशेष सैन्य ऑपरेशन का फैसला लिया गया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Telephone conversation with Prime Minister of India Narendra Modi <a href="https://ift.tt/095LABR> — President of Russia (@KremlinRussia_E) <a href="https://twitter.com/KremlinRussia_E/status/1497113768744079360?ref_src=twsrc%5Etfw">February 25, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;">पुतिन ने ट्वीट में आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने इस जवाब की सराहना की और यूक्रेन में वर्तमान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से कहा गया है कि जरूरी निर्देश दिए जाएंगे. इसके साथ ही, इस बात पर भी सहमति बनी की कई स्तरों पर संपर्क जारी रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Russia के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को बताया, Ukraine पर क्यों करना पड़ा मॉस्को को हमला" href="https://ift.tt/mScC9G4" target="">Russia के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को बताया, Ukraine पर क्यों करना पड़ा मॉस्को को हमला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/a3pB0U6
comment 0 Comments
more_vert