MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

अहमदाबाद बम धमाके का जिक्र, समाजवादी पार्टी पर करारा वार, हरदोई में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

अहमदाबाद बम धमाके का जिक्र, समाजवादी पार्टी पर करारा वार, हरदोई में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
india breaking news
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन चौथे चरण की जंग शुरू हो चुकी है. पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/r9Zkeh6" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला और अहमदाबाद बम धमाके की घटना को याद किया. &nbsp;आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें:</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, &ldquo;पहली होली 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी. अगर ऐसा करना है तो उसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी.&rdquo; याद कीजिए 5 साल पहले माफियावादियों ने उत्तर प्रदेश का क्या हाल बना रखा था. व्यापारी को व्यापार करने में डर लगता था. लोग कहते थे कि दीया बरे घर जल्दी लौट आओ. हरदोई के लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों (विपक्ष) ने कट्टा और सत्ता को खुली छूट दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">हरदोई रैली में पीएम मोदी ने कहा, चुनाव हार रहे घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे. आपको केवल एक ही बात याद रखनी है कि उत्तर प्रदेश का विकास तो देश का विकास. ये वो लोग हैं जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं. ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के लिए भी नहीं हो सकते.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, मुझे याद है कि प्रदेश में बिजली आती थी तो एक ज़माने में ख़बर बनती थी. घर में जैसे कभी मेहमान आते थे, वैसे यहां बिजली आती थी. घोर परिवारवादी बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं. जिनके काले कारनामे अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पीएम ने कहा, माफियावादियों की सरकार में एक बड़ा धंधा जमीन पर अवैध कब्जों का भी चलता था. इनके नेताओं के गुर्गे किसी भी जमीन पर अपना कब्जा समझने लगते थे. लेकिन, डबल इंजन की सरकार ने इनके इस धंधे का शटर भी गिरा दिया है. यूपी में हमारी सरकार स्वामित्व योजना के अंतर्गत 23 लाख से ज्यादा लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दे चुकी है और ये काम आगे भी चलने वाला है. योगी जी की सरकार में वापसी के बाद इस अभियान को बहुत तेज किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान पीएम मोदी ने एक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, मैं कल सोशल मीडिया में एक वीडियो देख रहा था. गरीब बुजुर्ग मां से मीडिया वाले ने सवाल पूछा कि आपके यहां चुनाव कब है, उस मां ने सही तारीख बताई. लेकिन उसके बाद उस मां ने ये भी कह दिया कि हमने नमक खाया है, हम धोखा नहीं देंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अपने भाषण में पीएम मोदी ने आतंकवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि जब आतंकी हमला होता है, आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान, गरीब को, मध्यम वर्ग को उठाना पड़ता है. जब आतंकी हमला होता है तो सामान्य मानवी की जिंदगी प्रभावित होती है, व्यापार प्रभावित होता है, पर्यटन ठप पड़ जाता है. कभी मुंबई में बम फटते थे, तो किसी दिन दिल्ली में, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, गुवाहाटी, लुधियाना, अगरतला, इंफाल, कितने ही शहर उस दौरान बम धमाकों से थर्राए, कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अहमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे. मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता. उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी. आपने देखा है, कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है. जो हम भारतीयों को तबाह करना चाहते थे, उन्हें अदालत ने सजा सुनाई है. अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था. संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था. वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था. जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, &nbsp;तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था. 2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में बम धमाके हुए थे. 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आतंकी से मुकदमा वापस ले लिया था. लेकिन इस मामले में भी अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ऐसे ही यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था. ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया और भी खतरनाक रहा है. ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं. बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम ने कहा, इतने वर्षों तक मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि अहमदाबाद ब्लास्ट केस की सुनवाई चल रही थी. आज जब अदालत ने आतंकियों को सजा सुना दी है, तो मैं अब विषय को देश के सामने उठा रहा हूं. मैं आज गुजरात पुलिस की भी प्रशंसा करूंगा कि उसके प्रयासों से आतंकियों के कई मॉड्यूल्स का खात्मा हुआ है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/X6kY41v Election 2022: डिंपल यादव का दावा- आएंगी 400 सीटें, सपा के आतंकी संग रिश्तों के आरोप पर कही यह बात</strong></a></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/eJyvQLY Election 2022: सपा से जुड़े थे अहमदाबाद ब्लास्ट केस के तार? अनुराग ठाकुर ने किया दावा तो अखिलेश से मिला यह जवाब</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WZMCrkK

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)