रायबरेली में बोले यूपी के मुख्यमंत्री- मोदी-योगी एकसाथ चलते हैं तो बुलेट ट्रेन की स्पीड से होता है विकास
<p>उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है. अब तक हुए मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के अपने-अपने दावे हैं. दोनों ही पार्टियां बढ़त में दावा कर रही हैं. दावों के बीच चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार आज थम जाएगा. 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें रायबरेली भी शामिल है. प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/ayNHf4P" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने सोमवार को यहां पर चुनावी रैली को संबोधित किया. </p> <p>मुख्यमंत्री योगी ने रायबरेली के हरचंदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप राज्य में बुलेट ट्रेन की स्पीड जैसा विकास या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं? प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी यहां लाएंगे बुलेट ट्रेन जैसा विकास.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-<a title="करहल में मुलायम के प्रचार से सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा- बीजेपी को मुझे धन्यवाद... " href="https://ift.tt/Ozy0UoK" target="">करहल में मुलायम के प्रचार से सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा- बीजेपी को मुझे धन्यवाद... </a></strong></p> <p><strong><a title="WATCH: अमित शाह ने चश्मा उतारते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वो भी एनक पहनते हैं लेकिन..." href="https://ift.tt/DNkoPsQ" target="">WATCH: अमित शाह ने चश्मा उतारते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वो भी एनक पहनते हैं लेकिन...</a></strong></p> <p> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert