MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Bhupinder Singh Arrested: भूपिंदर सिंह हनी की गिरफ्तारी पर अरविंद का सीएम चन्नी पर तीखा तंज, कहा- उन्होंने 111 दिनों में चमत्कार कर दिखाया

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Bhupinder Singh Honey Arrested:</strong> पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ( Punjab CM Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey ) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रेत खनन मामले में पूछताछ के बाद गुरुवार शाम जालंधर से गिरफ्तार कर लिया. पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चन्नी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, आमतौर पर लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4 से 5 साल का समय लग जाता है लेकिन चन्नी ने ये काम केवल 111 दिनों में कर दिखाया है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;<strong>लोगों को ईमानदार सरकार चाहिए</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, अवैध रेत खनन मामले में ईडी द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री के भतीजे भूपिंदर की गिरफ्तारी पर डोना पाउला (गोवा) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं लेकिन उन्होंने (पंजाब के सीएम) 111 दिनों के अंदर ही ये चमत्कार कर दिखाया." उन्होंने आगे कहा कि, "लोग देख रहे हैं ये सब इसलिए उन्हें अब ईमानदार सरकार चाहिए."&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | It takes people 4-5 yrs to do corruption, he(Punjab CM)did wonders within 111 days itself. Unfortunate! People are watching, want honest govt: Delhi CM Arvind Kejriwal in Dona Paula (Goa) on arrest of Punjab CM's nephew Bhupinder S Honey by ED in illegal sand mining case <a href="https://t.co/VxVxqyTxmx">pic.twitter.com/VxVxqyTxmx</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1489478802556461060?ref_src=twsrc%5Etfw">February 4, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के यहां अवैध बालू खनन के सिलसिले में छापेमारी की थी. &nbsp;मोहाली स्थित होमलैंड सोसायटी के जिस घर पर छापेमारी की गई वह सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी का था.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें ईडी ने साल 2018 में कुदरत दीप सिंह के खिलाफ बालू खनन का मामला दर्ज किया था जिसमें भूपिंदर सिंह हनी के नाम का जिक्र था. ईडी की कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/q7QlgKk Election: कांग्रेस की तरफ से CM चेहरे के एलान से पहले बोले नवजोत सिद्धू, ऊपर बैठे लोग चाहते हैं कमजोर मुख्यमंत्री, जो उनके इशारे पर नाचे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/reQGiBX Election 2022: सुनील जाखड़ ने लिया यू-टर्न, सीएम उम्मीदवार के लिए चरणजीत चन्नी का समर्थन किया</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/7R8nFKHEJ