
<div dir="auto" style="text-align: justify;">90s के दशक (90s Film) में कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं, जो परिवार वालों के साथ बैठकर आप हजारों दफा देख चुके होंगे, लेकिन आज भी जब वह फिल्में टीवी पर दस्तक देती है, तब फिर एक बार आप उन्हें देखने पर मजबूर हो जाते हैं. इन फिल्मों का चार्म बॉलीवुड गलियारों की चकाचौंध में ऐसा चलता था कि दर्शक उन फिल्मों से खुद की नजरें नहीं हटा पाते थे. तभी तो देखिए ना, जिस तरह सोशल मीडिया के जमाने में स्टार्स की फैन फॉलोइंग सिर्फ नंबर में गिनी जाती है, तो वहीं सोशल मीडिया आने से पहले इन स्टार का असल स्टारडम देखने को मिलता था. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-कौन सी फिल्में हैं जिन्हें दर्शक बार-बार देखने के बाद भी बोर नहीं होते (Most Rewatchable Hindi Movies).</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi kabhi Gham)</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान की इस स्वीट फैमिली फिल्म की कहानी आज भी दर्शकों को बेहद पसंद है. चांदनी चौक से निकला ये परिवार, जया बच्चन की पूजा की थाली और पू का बेपरवाह अंदाज लोगों को आज भी याद है. परिवार वालों के साथ बैठकर इस फिल्म को देखने का एक अलग ही मजा है.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/2wn3RHVpfxE" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>जब वी मेट (Jab We Met)</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">वो चंचल सी लड़की, हर बात को लंबा चौड़ा करते हुए बोलने वाली गीत तो आपको याद ही होगी. करीना कपूर और शाहिद कपूर की जब वी मेट को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. टीवी पर इस फिल्म को बार-बार टेलीकास्ट किया जाता है. इस फिल्म में एक शांत से लड़के की जिंदगी में जब एक पटाखा कुड़ी की एंट्री होती है, तो फिर बाद में क्या क्या बवाल खड़े होते हैं, इसे देखने में बड़ा मजा आता है. </div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/b_sCZbYyuO4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>नायक द रियल हीरो (Nayak the real hero)</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">शिवाजी राव के किरदार में अनिल कपूर की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. पॉलिटिक्स का पर्दाफाश करते हुए कैसे एक जर्नलिस्ट रातों-रात पॉलिटिक्स के दलदल में खिंचा चला जाता है, यह कहानी उस पर दर्शाई गई है. आज भी यह फिल्म हर मूवी चैनल्स पर टेलीकास्ट होती दिखती है. लेकिन फिल्म को देखने वाले हर एक इंसान का इंटरेस्ट ऐसा होता है, जैसे वो पहली बार ये फिल्म देख रहा हो.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/MVb1eg2PEPY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>हेरा फेरी (Hera pheri)</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हिट फिल्म हेरा फेरी भी इस लिस्ट में शुमार है. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को आज भी याद किया जाता है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े कई मीम्स देखने को मिलते हैं. बाबू राव का स्टाइल भी खूब फेमस है. इस फिल्म को कितनी बार भी क्यों ना देख लिया जाए मजा कम नहीं होता.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/EH9yR6T4ePI" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="मलाइका अरोड़ा ने पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस बोले- ये तो उर्फी को कॉपी करने लगी" href="
https://ift.tt/MreaD0l" target="">मलाइका अरोड़ा ने पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस बोले- ये तो उर्फी को कॉपी करने लगी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/a3pB0U6
comment 0 Comments
more_vert