
<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk Networth:</strong> यूक्रेन पर रूस के हमले का असर टेस्ला और स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की संपत्ति पर भी दिख रहा है और वे इसी कारण से 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हो गये हैं. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के बाद मस्क ही दुनिया के ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें 200 बिलियन डॉलर क्लब में प्रवेश मिला था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलन मस्क की संपत्ति घटी</strong><br />ब्लूमबर्ग द्वारा जारी अरबपतियों की सूची के अनुसार, रूस के हमले के बाद मस्क की संपत्ति अब घटकर 199 बिलियन डॉलर के करीब हो गयी है और बेजोस करीब 176 बिलियन डॉलर के मालिक हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अब भी मस्क ही हैं और उन्हें इस साल अब तक 72 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लगातार पांच दिन की गिरावट से नीचे आए टेस्ला के शेयर</strong><br />मस्क के पास टेस्ला के 172.6 मिलियन शेयर हैं और टेस्ला के शेयर गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट में रहे. टेस्ला के शेयर की कीमत 700 डॉलर प्रति शेयर है. यूक्रेन पर रूस के हमले की घोषणा के साथ निवेशकों में अफरातफरी मच गयी जिसके कारण दुनिया भर के शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुये.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के अमीरों की संपत्ति भी घटी</strong><br />हालांकि शुक्रवार को एशियाई बाजारों में रौनक वापस लौटी है लेकिन निवेशक अभी यूक्रेन के मामलों को लेकर सशंकित हैं. दुनियाभर के शेयर बाजारों की गिरावट में एलन मस्क की संपत्ति जहां कम हुई है वहीं शीर्ष अमीरों में शामिल भारतीय बिजनेस टायकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी गुरुवार को गिरावट देखी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/aadhaar-card-franchise-opening-process-all-expense-income-and-process-know-here-2070101"><strong>आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे खोलें, क्या है प्रोसेस, कितना खर्च-कितनी कमाई, सारी जानकारी है यहां</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/online-ration-card-making-process-is-very-easy-know-about-up-process-2070090"><strong>ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाना है बेहद आसान, इस राज्य के नागरिकों को मिल रही है सुविधा, आप भी जानें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oAJnm9K
comment 0 Comments
more_vert