
<p style="text-align: justify;"><strong>Bikaji Foods IPO:</strong> मिठाई और नमकीन बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ( Bikaji Foods International) अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी शेयर बाजार की रेग्युलेटर सेबी ( SEBI) के पास आईपीओ ( Intial Public Offering) लाने के लिए डॉफ्ट पेपर ( Draft Red Herring Prospectus) दाखिल करने वाली है. माना जा रहा है कि आईपीओ के लिए बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी को एक बिलियन डॉलर यानि 7500 करोड़ रुपये का वैल्युएशन मिलने की उम्मीद है. </p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान की बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ( Bikaji Foods International) आईपीओ लाने के लिए जेएम फाइनैंशियल. आईआईएफएल सिक्योरिटिज को आईपीओ के लिए बैंकर नियुक्त किया है. आईपीओ मुख्य तौर पर मौजूदा निवेशकों द्वारा ऑफर फॉर सेल ( Offer For Sale) के लिए हिस्सेदारी बेची जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;">प्राइवेट इक्विटी कंपनी लाइटहाउस फंड्स, आईआईएफएल, एवेंडस और एक्सिस ने बीकाजी फूड्स ( Bikaji Foods International) ने निवेश किया हुआ है. Bikaji Foods की छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स राजस्थान, असम, कर्नाटक में मौजूद है. Bikaji Foods भूजिया, नमकीन, पापड़, मिठाई के अलावा फ्रोजेन फूड्स आईटम्स तैयार करती है. कंपनी के प्रोमोटर शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल के पास 2020 वित्त वर्ष की समाप्ति पर 78.8 फीसदी हिस्सेदारी थी. </p> <p style="text-align: justify;">माना जा रहा है कि कंपनी आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से विस्तार की योजना को अंजाम देगी साथ ही नए नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी. 2020 वित्त वर्ष के खत्म होने पर कंपनी का रेवेन्यू 1073 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के कुल सेल्स में नमकीन का हिस्सा 37 फीसदी, भूजिया का 32 फीसदी, मिठाई 14 फीसदी और 10 फीसदी पापड़ का रहा था. भारत में रेडी टू इट ( Ready To Eat) स्नैक्स मार्केट का तेजी के विकास हो रहा है. माना जा रहा है 2021 से 2025 के बीच ये सलाना 8.9 फीसदी के दर विकास करेगा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/X6RLyxZ आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जानें ये 15 पॉइंट्स, जानें कैसे लगा सकते हैं पैसा-किन्हें मिलेगा फायदा</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><a href="
https://ift.tt/ZvGsh04 की सरल पेंशन योजना जो दिलाएगी जीवनभर पेंशन वो भी बेहद कम प्रीमियम पर, जानें इसके बारे में</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert