<p style="text-align: justify;"><strong>Passenger Vehicle Sale Decline:</strong> सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत के कारण ऑटोमोबाइल कंपनियों का उत्पादन प्रभावित रहने से यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री जनवरी, 2022 में सालाना आधार पर दस फीसदी घाट गई. ऑटोमोबाइल डीलर्स के निकाय फाडा ने सोमवार को यह जानकारी दी. द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, जनवरी में 2022 में यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री 10.12 फीसदी घटकर 2,58,329 यूनिट की रह गई, जो जनवरी 2021 में 2,87,424 यूनिट की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>FADA प्रेसिडेंट का क्या है कहना</strong><br />फाडा अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ‘‘अच्छी मांग के बावजूद यात्री वाहनों को सेमीकंडक्टर की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसके कारण सभी कारों की सूची को बनाये रखना मुश्किल हो रहा है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टू-व्हीलर्स की बिक्री भी घटी</strong><br />फाडा ने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 13.44 फीसदी घटकर 10,17,785 यूनिट रह गई, जो जनवरी 2021 में 11,75,832 यूनिट की थी. गुलाटी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि और ओमीक्रोन लहर के साथ ग्रामीण संकट के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है. इसके अलावा ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने 55,421 यूनिट रही, जो जनवरी 2021 में 61,485 इकाइयों की बिक्री की तुलना में 9.86 फीसदी कम है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कमर्शियल व्हीकल्स की बढ़ी बिक्री</strong><br />फाडा ने कहा कि हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 20.52 फीसदी की वृद्धि के साथ 67,763 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 56,227 यूनिट थी. फाडा के अनुसार, जनवरी 2022 में तिपहिया की रिटेल बिक्री भी 29.8 फीसदी बढ़कर 40,449 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले 31,162 यूनिट थी. गुलाटी ने कहा कि कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमीक्रोन का प्रकोप कमजोर होने के साथ, रिटेल बिक्री में भी धीरे-धीरे सुधार होता जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/gZNM0ck Market Live Update: सेंसेक्स 800 अंक टूटकर 57850 के नीचे, Nifty 17300 के नीचे फिसला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/p2GL7if Check: इस तरह खुद चेक कर सकते हैं अपना TDS डिडक्शन, यहां है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert