
<p style="text-align: justify;"><strong>Allu Arjun Vanity Van Price :</strong> अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तेलुगु इंडस्ट्री के मेगा स्टार में से एक हैं. अल्लू का नाम साउथ इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर में भी शुमार है. फिल्म पुष्पा की कामयाबी के बाद से तो अल्लू अर्जुन के चाहने वालों की गिनती बढ़ती ही जा रही है. इंडिया के हर एक कोने में फिल्म पुष्पा सुपरहिट साबित हुई हैं. फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं . ऐसे में इन दिनों अल्लू अर्जुन अपने हाई क्लास फैशन और लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा बटोर रहें हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अल्लू अर्जुन की हाई क्लास लाइफस्टाइल को देखने के लिए उनकी लग्जरियस वैनिटी को ही देख लीजिए. उनकी वैनिटी वैन 5 स्टार होटल से कम नहीं हैं. उनकी वैनिटी स्टार्स की सबसे महंगी वैनिटिस में से एक हैं. उनकी वैनिटी ऑल ब्लैक लुक में हैं और उनके ब्लैक लव को दर्शाती हैं. उनकी वैनिटी में दुनिया भर के सारे ऐशो आराम मौजूद हैं. अल्लू अर्जुन का स्टारडम किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में ये वैनिटी वैन खरीदी थी, जिसका नाम उन्होंने 'द फाल्कन' रखा था. अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन किसी महल से कम नहीं है और इस वैनिटी की कीमत करीबन 7 करोड़ रुपये है. यानि इस वैनिटी वैन की वैल्यू एक हाई क्लास फ्लैट के करीब है. </p> <p style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/3qT7g4j" width="721" height="541" /></p> <p style="text-align: justify;">अल्लू को लग्जरी कारों का भी खूब शौक है. उनके पास Hummer H2, रेंज रोवर वोग, जैगुआर XJL, वॉल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस जैसी करोड़ों की कारें मौजूद हैं. अल्लू अर्जुन की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी शानदार रही है. कारें ही नहीं, अल्लू के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसमें सफर करते हुए उन्होंने परिवार के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. <br />अल्लू अर्जुन ने अपनी लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड स्नेहा रेड्डी से 2011 में हैदराबाद में शादी की थी. अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी के दो बच्चे हैं बेटा अयान और बेटी आरहा. अल्लू अर्जुन की बेटी आरहा अपना डेब्यू आने वाली फिल्म शकुंतलम से करने जा रही हैं.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert