UP Election 2022: बिजनौर में विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- जो पैसा उन्होंने इकट्ठा किया आज दीवार तोड़कर निकाला जा रहा
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election News:</strong> यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां इस वक्त जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच बिजनौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जबकि विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सीएम ने कहा कि पहले राज्य के मुख्यमंत्री इस इलाके को अभिशप्त मानते थे और यहां नहीं आते थे. जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से वे यहां आए हैं और उन्होंने सरकार की योजनाएं भी लागू की हैं. योगी ने पिछली सरकारों पर बिजनौर की उपेक्षा करने के आरोप भी लगाए. </p> <p style="text-align: justify;">योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में गुंडाराज खत्म किया, गन्ना किसानों का भुगतान किया और इस वक्त चीनी मिल भी अच्छी तरीके से चल रही हैं. सरकार ने बिना जाति धर्म देखें लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है. सामाजिक न्याय किया है और लोगों को आवास दिलवाए हैं. योगी ने कहा कि 2017 में सरकार बनने के बाद छोटे किसानों का 1 लाख तक का कर्जा माफ किया, बेटियों की सुरक्षा के लिए एन्टी रोमियो स्क्वाड बनाए और अवैध बूचड़खाने बन्द करके लोगों का भला किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर भी जमकर बरसे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election: 'बाहुबली सरेंडर करते हैं तो अखिलेश के पेट में दर्द होता है', मथुरा में गरजे Amit Shah, बोले- आजम के खिलाफ कम पड़ गईं थी धाराएं" href="https://ift.tt/3rZ4IBj" target="">UP Election: 'बाहुबली सरेंडर करते हैं तो अखिलेश के पेट में दर्द होता है', मथुरा में गरजे Amit Shah, बोले- आजम के खिलाफ कम पड़ गईं थी धाराएं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम ने बिना नाम लिए पिछली सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि, जो पैसा उन लोगों ने इकट्ठा किया था वह आज दीवार तोड़ कर निकाला जा रहा है. योगी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 5 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ क्योंकि दंगाइयों को पता था कि अगर वे ऐसा करेंगे तो 7 पीढ़ियों तक उसका हर्जाना भरते रहेंगे. यहां तक कि उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देने का आरोप लगाया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन पार्टियों की संवेदना दंगाइयों, अपराधियों और आतंकियों के प्रति थीं, लेकिन बीजेपी सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने सपा पर श्री राम जन्म भूमि पर हमला करने वाले आरोपियों से मुकदमे वापस लेने पर भी कटाक्ष किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RPN Singh के कांग्रेस छोड़ने पर Sachin Pilot की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?" href="https://ift.tt/3g3ruCg" target="">RPN Singh के कांग्रेस छोड़ने पर Sachin Pilot की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राज्य की पहचान को 'सैफई महोत्सव' से जोड़ना चाहते थे, वे अब इतिहास बन गए हैं और इतिहास में रहेंगे. <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने एक ट्वीट में हिंदी में कहा, "प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी..प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे.."</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert