<p style="text-align: justify;"><strong>Dewald Brevis in Under-19 World Cup:</strong> दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डेवाल्‍ड ब्रेविस (Dewald Brevis) के बल्ले ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में खूब रन उगले. टूर्नामेंट से दक्षिण अफ्रीकी टीम के बाहर होने से पहले उन्होंने महज चार मुकाबलों में 362 रन बना डाले. हर मैच में वे 50 से ज्यादा रन बनाते रहे. वे अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह बल्लेबाज काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स जैसा खेलता है. लोग इन्‍हें 'बेबी एबी' के नाम से भी बुलाते हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक के बाद एक बड़ी पारियां खेलने वाला यह युवा डिविलियर्स की तरह ही अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना चाहता है. इसके साथ ही यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में भी शामिल होना चाहता है.</p> <p><strong><a title="ODI Team Records: एक वनडे में तीन शतकीय साझेदारी, इन तीन टीमों के नाम है यह खास रिकॉर्ड " href="
https://ift.tt/3KUYkDQ" target="">ODI Team Records: एक वनडे में तीन शतकीय साझेदारी, इन तीन टीमों के नाम है यह खास रिकॉर्ड </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस लीड स्कोरर ने एक वीडियो पोस्ट में यह बातें कही हैं. ICC ने उनका यह वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में ब्रेविस कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मेरा सबसे बड़ा सपना दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना है. मैं IPL का भी बड़ा फैन हूं. मै RCB के लिए खेलना चाहूंगा क्‍योंकि वहां एबी डीविलियर्स और विराट कोहली भी होंगे.'</p> <p style="text-align: justify;">ब्रेविस कहते हैं, 'मैं लेग स्पिनर हूं और इसलिए खुद को एक ऑलराउंडर कहलाना पसंद करूंगा. मैं क्रिकेट के तीनों फार्मेट में खेलना चाहता हूं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL Records: IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुआ है यह दिग्गज, टॉप-5 में सभी भारतीय " href="
https://ift.tt/3r4bJ4q" target="">IPL Records: IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुआ है यह दिग्गज, टॉप-5 में सभी भारतीय </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रेविस के लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका</strong><br />अंडर-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम का सफर खत्म हो गया है. क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में उसे इंग्‍लैंड के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली. ब्रेविस ने इस मैच में भी 97 रन की दमदार पारी खेली थी लेकिन मैच में जीत के लिए यह नाकाफी साबित हुई.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert