
<p style="text-align: justify;"><strong>Oscars Committee:</strong> साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार सूर्या शिवकुमार (Suriya) को दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर से न्योता मिला है. दरअसल सूर्या को ऑस्कर कमेटी (Oscars Committee) का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले सूर्या एकमात्र साउथ एक्टर हैं. इसके अलावा 397 सेलेब्स की इस बड़ी सूची में हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा काजोल (Kajol) का भी नाम शामिल है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस मुकाम को पाने वाले पहले साउथ एक्टर बने सूर्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल सूर्या साउथ इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काफी है. पिछले साल सूर्या की फिल्म जय भीम ने अमेजन प्राइम पर रिलीज होकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा गया था, लेकिन फिल्म फाइनल कट से पहले बाहर हो गई थी. इस बीच अब मगंलवार को द अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइसेंस की ओर से जारी 397 सेलेब्स की ऑस्कर समिति में सूर्या का नाम भी रखा गया है. मालूम हो कि सूर्या इकलौते ऐसे साउथ इंडस्ट्री के एक्टर हैं, जिन्हें ऑस्कर कमेटी की सदस्यता के लिए निमत्रंण हासिल हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>काजोल का नाम भी है शामिल </strong></p> <p style="text-align: justify;">साउथ सुपरस्टार सूर्या के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल को भी ऑस्कर कमेटी (Oscars Committee) का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा मशहूर हिंदी फिल्म मेकर रीमा कागती का नाम भी इस सूची में रखा गया है. बड़ी बात यह है कि इस 397 सदस्यों की ऑस्कर कमेटी में शामिल होकर ये तीन भारतीय हस्तियों ने देश का गौरव बढ़ाया है. दूसरी ओर इस कमेटी के लिए बिलिश एलिश, ओल्गा मेरिडिज और सियान हेडर जैसी कई नामी शख्सियत को आमंत्रित किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड" href="
https://ift.tt/WATuwxM" target="">Entertainment News Live Updates: साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो..." href="
https://ift.tt/iA3ep7a" target="">Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OSCzFmg
comment 0 Comments
more_vert