<p><strong>Bollywood News:</strong> कपूर खानदान(Kapoor Family) ने हिन्दी सिनेमा जगत को कई बेहतरीन कलाकार दिये हैं. इनमें से एक शम्मी कपूर भी हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. बाकी सितारों की तरह उनसे जुड़े किस्से भी समय-समय पर सामने आते रहे हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है.</p> <p>ये तो सब जानते हैं कि शम्मी कपूर ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी गीता बाली (Geeta Bali) को उन्होने दिल की गहराईयों से चाहा था. गीता बाली और शम्मी कपूर के दो बच्चे हुए. बेटा आदित्य राज (Aditya Raj) और बेटी कंचन कपूर (Kanchan Kapoor). हालांकि गीता और शम्मी की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली. चेचक की बीमारी के चलते गीता बाली महज 35 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई थीं. गीता बाली के निधन के चार साल बाद परिवारवालों की जिद के चलते शम्मी कपूर ने नीला देवी से दूसरी शादी की थी. कहते हैं कि नीला देवी से शादी करने से पहले शम्मी कपूर ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वह कभी अपनी संतान को जन्म नहीं देंगी.</p> <p>यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/3tLHiBP Mangeshkar की तबीयत खराब देख फैन की हुई ये हालत, ऐसे मांग रहा अपनी फेवरेट सिंगर के लिए दुआ</a></strong></p> <p>आदित्य और कंचन की मां बनकर उनकी परवरिश करेंगी. नीला देवी ने ऐसा ही किया. खुद शम्मी कपूर के बेटे आदित्य ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'वह नीला देवी थीं, जिन्होंने घर में मेरे लिए वह जगह बनायी. उन्होंने मेरे पिता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने मां न बनने का फैसला लिया, क्यूंकि मैं और मेरी बहन पहले से थे. कोई भी हिन्दू महिला ऐसा नहीं करेगी. बोर्डिंग स्कूल से मैं अपने पिता को धमकी भरे खत लिखा करता था. मैं उनसे कहता था कि मैं स्कूल से भाग जाऊंगा. मैंने उनसे कहा कि वह अपनी इच्छानुसार किसी भी महिला से शादी कर सकते हैं, लेकिन मुझे मां चाहिए. नीला देवी ने उस जगह को भर दिया.'</p> <p>यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/3ImRKDM Kaali Kaali Ankhein: शाह रुख और काजोल के गाने पर Disha Paatni ने दिखाए गज़ब मूव्स, वीडियो देख आपकी नज़र नहीं हटेगी</a></strong></p> <p>बता दें कि शम्मी के बेटे आदित्य राज ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर फिल्मी दुनिया में हाथ आज़माया था. उन्होंने 'दीवानगी ने हद कर दी', 'इसी लाइफ में', से यस टू लव और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि उन्हें पिता की तरह वैसी सफलता हाथ नहीं लगी.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert