
<p style="text-align: justify;"><strong>Chachi 420 Child Artist</strong>: साल 1997 में आई फिल्म 'चाची 420' (Chachi 420) तो आपको याद ही होगी. फिल्म में एक्ट्रेस तबू दिखाई दी थीं और कमल हासन ने डबल रोल निभाया था. इन दोनों के अलावा फिल्म में एक बच्ची थी जिसकी शरारत और नटखट मुस्कान शायद ही कोई भूल सकता है. आज वह बच्ची काफी बड़ी और खूबसूरत हो गई है.<br /> <br /> इस बात में कोई दो राय नहीं कि, बॉलीवुड में सितारे कब आकर अपनी जगह बना लेते हैं, वक्त का पता नहीं चलता. ऐसा ही कुछ फिल्म चाची 420 में नजर आई उस छोटी बच्ची ने भी किया है. आपको बता दें कि, वह बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुकी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) थीं. फिल्म में उनकी क्यूटनेस पर सभी फिदा हो गए थे. इस फिल्म के अलावा वह 'इश्क' (Ishq), बड़े दिलवाले (Bade Dilwale) और 'वन टू का फोर' (One Two Ka Four) जैसी फिल्मों में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं. 16 साल की उम्र में वह फिल्म तहान में नजर आई थीं. बड़ी होने पर फातिमा पहली बार आमिर के साथ सुपरहिट फिल्म 'दंगल' (Dangal) में नजर आयीं. फातिमा ने इस फिल्म में गीता फोगाट का रोल अदा किया था.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/3qTxYtA Kapil Sharma Show: कपिल ने Shailesh Lodha की ली चुटकी, कवि बोले- 'प्रेशर कुकर जितना पुराना हो जाए सीटी मारना बंद नहीं करता'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और लोग उन्हें दंगल गर्ल (Dangal Girl) के रूप में पहचानने लगे. दंगल के बाद वह मल्टीस्टारर फिल्मों में नजर आईं. वह फिल्म 'लूडो' (Ludo) में राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आईं. इसके अलावा वह फिल्म 'सूरज पर मंगल भारी' (Sooraj Par Mangal Bhari) का भी हिस्सा रहीं. हालांकि, अभी भी एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें अपनी पहचान बनानी बाकी है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/33L4S79 Shelley Look: 'लगान' की गोरी मेम का बदल गया है लुक, लेटेस्ट फोटोज देख उड़ जाएंगे आपके होश</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert