
<p style="text-align: justify;"><strong>School Opening Update:</strong> देश में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. ऐसे में प्रतिबंधों को हटाए जाने की कवायद भी शुरू हो गई है. इन सबके बीच स्कूल-कॉलेज भी फिर से खोले जाने की मांग बढ़ रही है. दरअसल अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं के जिरे बच्चे ज्यादा कुछ नहीं सीख पा रहे हैं और उनकी पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है. चलिए जानते हैं दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा और महाराष्ट्र में फिर से स्कूल खोले जाने को लेकर क्या स्थिति है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही आज डीडीएमए की बैठक में कई प्रतिबंधों में ढील दे दी गई. हालांकि मीटिंग में शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद रखे जाने पर ही सहमति बनी है. वहीं स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोले जाने को लेकर अब डीडीएमए की अगली बैठक में ही कोई फैसला लिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मध्य प्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है. ऐसी स्थिति में आगामी 31 जनवरी के बाद स्कूल खुल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सवालों के बीच मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय अभी नहीं लिया जा सकता है. यह सब कुछ कोरोना पर निर्भर रहेगा. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को समीक्षा की जाएगी उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. हालांकि स्कूल शिक्षा मंत्री ने जिस प्रकार के संकेत दिए हैं. उससे स्पष्ट है कि फिलहाल मध्य प्रदेश में स्कूल खुलने वाले नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है. ऐसे में स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने के अभी कोई आसार नहीं हैं. बता दें कि पहले प्रदेश सरकार ने 30 जनवरी तक शैक्षणिक संस्थान बंद किए थे लेकिन अब अवधि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र में 24 जनवरी से खुल चुके हैं कक्षा 1 से 12वीं के स्कूल </strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र सरकार ने पहली से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल 24 जनवरी से खोल दिए थे. हालांकि छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज का भी विकल्प दिया गया है. वहीं ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान स्कूलों के लिए कोविड नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं के स्कूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">हरियाणा (Haryana) में कोरोना की रफ्तार कम होने पर अब एक बार फिर से स्कूल खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने हाल ही में कहा था कि हरियाणा में एक फरवरी से कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे. इस संबंध में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा था, "हरियाणा सरकार ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है." वहीं उन्होंने बुधवार को कहा कि सरकार 15 फरवरी के बाद कक्षा एक से नौंवी तक के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोलने पर विचार करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3r0lkZX Weather and Pollution Report: अलर्ट! दिल्ली में अगले 3 से 4 दिनों तक चलेगी शीत लहर, हवा भी सेहत के लिए खराब</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3r6EPAi Schools Re-opening: दिल्ली के स्कूल खोले जाने पर आज आएगा फैसला, DDMA की मीटिंग में सरकार रखेगी प्रस्ताव</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert