Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले बोले सिद्धू- सरकार बनी तो महंगाई दर से तय होगी मजदूर की दिहाड़ी, इन फसलों पर देंगे MSP
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong>Punjab Election 2022: </strong>पंजाब में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही सभी पार्टियां अपने अपने तरीकों से जनता को लुभाने में लगी है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो पार्टी राज्य में दाल, दलहन और मक्के के फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का कानूनी हक देगी.</p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में कोल्ड स्टोर की कमी के कारण कई बार किसानों की मेहनत से उपजाया हुआ फसल खराब हो जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 5-10 गांवों पर एक कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लगाए जाएंगे और मंहगाई दर से मजदूर की दिहाड़ी जोड़ी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो APMC मंडी के प्रमुख का चुनाव करवाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीद्वार घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''आम आदमी पार्टी ने अपना सीएम का उम्मीदवार तय कर लिया है. मैं भगवंत मान को इसके लिए बधाई देता हूं. लेकिन किसी भी राज्य के लोग ही तय करते हैं कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा. मैं इतना कहना चाहता हूं कि दिल्ली अभी दूर है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस लड़ेगी पंजाब के मुद्दों पर चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ पंजाब के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''हमारे हाईकमान काफी समझदार हैं. जो भी तय होगा वो पंजाब के हक में होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य के लोग पंजाब मॉडल के लिए वोट देंगे. एजेंडा भी यहां है और सिद्धू भी.''</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कांग्रेस हाईकमान पर सीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बना रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अजय मिश्र टेनी का नाम गायब, ये 30 नेता करेंगे प्रचार" href="https://ift.tt/3roK6ly" target="">UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अजय मिश्र टेनी का नाम गायब, ये 30 नेता करेंगे प्रचार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Assembly Elections: योगी के लड़ने का दबाव या पार्टी की इच्छा? किन कारणों से अखिलेश ने बनाया विधानसभा चुनाव लड़ने का मूड" href="https://ift.tt/3A9xtyM" target="">UP Assembly Elections: योगी के लड़ने का दबाव या पार्टी की इच्छा? किन कारणों से अखिलेश ने बनाया विधानसभा चुनाव लड़ने का मूड</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert