
<p style="text-align: justify;"><strong>PAN Card for Partnership Firm:</strong> आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक हैं. आधार कार्ड का प्रयोग सामान्य पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादा किया जाता है. वहीं पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल केवल लोग बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम के लिए ही करते हैं. पैन कार्ड इनकम टैक्स (Income Tax) के लेनदेन में भी बहुत काम आता है.</p> <p style="text-align: justify;">वित्तीय लेनदेन में पैन कार्ड की उपयोगिता के कारण अगर आप पार्टनरशिप (partnership) में बिजनेस (business) कर रहे हैं तो आपको अपने फर्म (Firm) के नाम से भी एक पैन कार्ड बनवाना पड़ता है. आपको बता दें कि पार्टनरशिप फर्म दो लोगों के बीच में किए गए व्यापारिक संबंधों की एक प्रणाली है. इसे हम पार्टनरशिप फर्म के नाम से भी जानते हैं. इसमें दो लोग मिलकर एक बिजनेस शुरू करते हैं. इसके लिए फर्म के नाम से पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है. इस पैन कार्ड की मदद से आप फर्म का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. इस पैन कार्ड के लिए आपको पैन कार्ड फॉर्म नंबर 49 A के साथ अपने फर्म के डॉक्यूमेंट्स यानी पार्टनरशिप एग्रीमेंट (Partnership Agreement) या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन (Registration Certificate) भी देना जरूरी है. तो चलिए जानते हैं पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="
https://ift.tt/3Hca1Dx Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में किया है इन्वेस्ट? जानिए कितना लगता है सर्विस चार्ज</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड बनवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स (Documents Required for PAN Card for Partnership Firm)-</strong><br />-लोगो को पार्टनरशिप कॉन्ट्रैक्ट<br />-फर्म में लोगों की संख्या<br />-बिजनेस एग्रीमेंट<br />-Profit का बंटवारा<br />-पार्टनरशिप में म्यूचुअल एजेंसी</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="
https://ift.tt/3u7X5Lj Tax Refund: क्या आपको पता है कि टैक्स रिफंड ना क्लेम करने पर क्या होता है? यहां समझे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पार्टनरशिप फर्म पैन कार्ड के लिए किस तरह करें ऑनलाइन आवेदन-</strong><br />-पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड बनवाने के लिए आप सबसे पहले NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.<br />-इसके बाद आप PAN Card Application Form 49A के ऑप्शन पर क्लिक करें.<br />-दिए गए Form में आप पार्टनरशिप एग्रीमेंट के मुताबिक इन-कॉर्पोरेशन की डेट, अपने ऑफिस की जानकारी, आवेदकों की जानकारी, फर्म रजिस्ट्रेशन नंबर, आपका इनकम, लोगों का पहचान पत्र आदि जैसी सारी जानकारी भरें.<br />-सभी जानकारी को फील करने के बाद आप इस submit कर दें.<br />-फार्म के जमा होने के बाद आप confirm ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.<br />-इसके बाद PAN Card बनवावे का शुल्क जमा कर दें.<br />-इस शुल्क को आप नेट बैकिंग आदि किसी भी माध्यम से जमा कर सकते हैं.<br />-कुछ ही दिनों में पैन आपके घर के पते पर आ जाएगा.</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert