
<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Cricket Team Records:</strong> क्रिकेट मैच में जीरो पर आउट होना कोई नई बात नहीं लेकिन अगर मैच में एक टीम के 6 खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाए तो यह एक बहुत बड़ी और हैरत में डालने वाली बात होती है. वनडे क्रिकेट में ऐसा 5 बार हो चुका है. खास बात यह कि इन 5 में से 3 बार यह कारनामा पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के नाम दर्ज है. यह एकमात्र टीम है, जिसने 3 वनडे मैचों में अपने 6-6 खिलाड़ियों को जीरो पर खोया है. ये कब-कब हुआ है? यहां पढ़ें..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वनडे में पहली बार किसी टीम के 6 खिलाड़ी बिना रन बनाए पवेलियन लौटे </strong><br />बर्मिंघम में 25 मई 1987 को खेले गए वनडे मैच में पहली बार यह घटना घटी. इस मैच में पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए थे. पाकिस्तान के मुदस्सर नजर, मंसूर अख्तर, मंजूर इलाही, सलीम युसूफ, वसीम अकरम और तौसिफ अहमद को इंग्लिश गेंदबाजों ने खाता तक नहीं खोलने दिया था. हालांकि जावेद मियादाद और रमीज राजा की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान 200 पार पहुंच गया था. इंग्लैंड ने इस मैच को 3 गेंद शेष रहते 1 विकेट से जीता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs WI ODI Series: भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैचों में इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा, टॉप पर हैं विराट कोहली " href="
https://ift.tt/3rV8tHG" target="">IND vs WI ODI Series: भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैचों में इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा, टॉप पर हैं विराट कोहली </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 साल बाद ही पाकिस्तान ने फिर दोहराया अपना कारनामा</strong><br />25 फरवरी 1993 को पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपना यह कारनामा दोहराया. केपटाउन वनडे में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 43 रन पर सिमट गई थी. पाक टीम के 6 खिलाड़ी इस बार भी खाता नहीं खोल पाए थे. वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान एकमात्र टीम जिसके साथ एक से ज्यादा बार यह घटना घटी </strong><br />16 जून 2012 को कोलंबो वनडे में भी पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौटे थे. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 243 रन बनाए थे, जवाब में पाक टीम ने 199 रन बनाए थे. इस मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, उमर अकमल, शाहीद अफरीदी, सरफराज अहमद, सोहेल तनवीर और उमर गुल के बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA Test Series: मोहम्मद शमी ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, कही ये बड़ी बात " href="
https://ift.tt/3KH7raW" target="">IND vs SA Test Series: मोहम्मद शमी ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, कही ये बड़ी बात </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे भी शामिल</strong><br />दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम भी एक-एक बार अपने 6-6 खिलाड़ियों को शून्य पर गंवा चुकी है. 22 जनवरी 2002 को सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ियों को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया था. 20 नवंबर 2008 को श्रीलंका ने हरारे वनडे मैच में जिम्बाब्वे के 6 खिलाड़ियों को शून्य पर पवेलियन भेजा था.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert