राहुल गांधी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को बताया सफल, अध्यक्ष पद को लेकर दिया ये जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Gandhi Press Conference:</strong> कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने 15वें दिन में पहुंच चुकी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में केरल से ये यात्रा शुरू हुई. अब राहुल गांधी ने इस यात्रा के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा कि, हमारी ये यात्रा केरल में सफल रही है. यात्रा की सफलता के पीछे कुछ आइडिया छिपे हैं. पहला आइडिया है कि भारत नफरत को पसंद नहीं करता है. देश में महंगाई चरम पर है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस लगातार नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तर प्रदेश में यात्रा को लेकर दिया जवाब</strong><br />राहुल ने कहा कि, केरल की तरह भारत जोड़ो यात्रा बाकी राज्यों में भी सफल रहेगी. हम बिहार नहीं जा रहे हैं, हम गुजरात नहीं जा रहे हैं, हम बंगाल नहीं जा रहे हैं. यात्रा एक छोर से दूसरे छोर तक की है. हम पूरे भारत की यात्रा एकसाथ नहीं कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, इसे लेकर चिंता मत कीजिए हमें ये पता है कि वहां क्या करने की जरूरत है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अध्यक्ष पद को लेकर दिया जवाब</strong><br />कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि, आपको जल्द पता चल जाएगा कि क्या होने वाला है. मैंने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मेरा सीधा संपर्क है. मीडिया के जरिए मुझे कुछ बताने की जरूरत नहीं है. जब राहुल से पूछा गया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवारों को क्या सुझाव देंगे? इस पर उन्होंने कहा, उनके लिए मैं कहना चाहूंगा कि आप एक ऐतिहासिक जगह लेने वाले हैं. यह केवल एक संगठन की जगह नहीं है. यह एक विचारधारा है. जो कांग्रेस अध्यक्ष बनें उनके पास भारत की एक विचारधार हो. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उदयपुर चिंतन शिविर के संकल्प के मुताबिक "एक व्यक्ति एक पद" का पालन किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हम आरएसएस-बीजेपी के बनाए गए नफरत के माहौल, कुछ लोगों के हाथों में सारी संपत्ति का कब्जा और बेरोजगारी के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इन सबसे देश का युवा काफी परेशान है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि, 2024 से ज्यादा जरूरी सवाल है कि जिस तरह लोगों को बांटा जा रहा है उसे रोका जाए. मैं कहीं आइसक्रीम भी खा लूं तो आप 2024 से जोड़ देंगे. जरूरी है कि विपक्ष संवाद करे और एक साथ आए. राहुल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं लेकिन बीजेपी, आरएसएस लेफ्ट के चुनाव के बारे में नहीं पूछते.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p><strong><a title="75 साल में 41 साल गांधी-नेहरू परिवार, सीताराम केसरी समेत 13 बाहरी अध्यक्ष... कुछ ऐसा रहा आजादी के बाद कांग्रेस का सफर" href="https://ift.tt/L0zMiK3" target="null">75 साल में 41 साल गांधी-नेहरू परिवार, सीताराम केसरी समेत 13 बाहरी अध्यक्ष... कुछ ऐसा रहा आजादी के बाद कांग्रेस का सफर</a></strong></p> <p><strong><a title="सोनिया के बाद अब राहुल से मिलकर मनाने की आखिरी कोशिश करेंगे गहलोत, अध्यक्ष पद के चुनाव पर अब भी सस्पेंस, 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/1RwJIZO" target="null">सोनिया के बाद अब राहुल से मिलकर मनाने की आखिरी कोशिश करेंगे गहलोत, अध्यक्ष पद के चुनाव पर अब भी सस्पेंस, 10 बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cb02CmP
comment 0 Comments
more_vert