
<p style="text-align: justify;"><strong>Meenakshi Sheshadri Life:</strong> बॉलीवुड में दामिनी नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) काफी वक्त से बॉलीवुड गलियारों से दूर अपने परिवार के साथ खुशनुमा पल बिता रही हैं. मीनाक्षी ने बॉलीवुड से अपने सारे नाते तोड़ लिए. बैंकर हरीश मैसूर (Harish Masore) से शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन क्या आप जानते है की 80 और 90 के दशक में दामिनी, घायल जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम शादी से पहले बॉलीवुड के नामी चेहरो के साथ जुड़ चुका है. कौन है वो सितारे जिन्हें शादी से पहले दामिनी ने सौंपा था अपना दिल. जानिए.</p> <p style="text-align: justify;">मीनाक्षी शेषाद्रि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब सुर्खियों में रही हैं. उनकी अदाओं पर कई एक्टर्स, सिंगर्स और डायरेक्टर्स ने अपना दिल हारा है. इस खूबसूरत चेहरे और इन कातिल निगाहों के साथ मीनाक्षी ने शुरुआत से ही लोगों को दीवाना बनाए रखा. मीनाक्षी के दीवानों की लिस्ट में मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar sanu) का नाम भी शुमार है.</p> <p style="text-align: justify;">कुमार सानू के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि के लव अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म ‘जुर्म’ में ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गाना कुमार सानू ने ही गया है. प्रीमियर शो पर हुई पहली मुलाकात कब प्यार में बदल गई ये इन दोनों को भी पता नहीं चला. कुमार सानू पहले से ही शादीशुदा थे जिसका असर इनके रिश्ते पर पड़ा. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3565mF6" /></p> <p style="text-align: justify;">कुमार सानू के साथ-साथ मीनाक्षी का नाम बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ भी जुड़ चुका है. लेकिन इन स्टार्स ने कभी अपने रिश्ते को नहीं कबूला. तो वहीं घायल फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) भी मीनाक्षी के सामने अपना दिल हार चुके हैं. उन्होंने शादी के लिए मीनाक्षी को प्रपोज तक किया था लेकिन एक्ट्रेस ने उनके इस प्रपोजल को ठुकरा दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3GWFdXx" /></p> <p style="text-align: justify;">इन सभी रिश्तों की यादें भुलाकर एक्ट्रेस ने बैंकर हरीश से शादी रचा ली और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. मीनाक्षी अपने पूरे परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Dharmendra Look: इन हॉलीवुड स्टार से मेल खाता है धर्मेंद्र का चेहरा, दोनों एक साथ आ जाए तो पहचान पाना होगा मुश्किल" href="
https://ift.tt/3GUw8OJ" target="">Dharmendra Look: इन हॉलीवुड स्टार से मेल खाता है धर्मेंद्र का चेहरा, दोनों एक साथ आ जाए तो पहचान पाना होगा मुश्किल</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="कपड़ों पर भद्दे कमेंट करने वालों को Malaika Arora ने दिया जवाब 'मैं पागल नहीं हूं, मुझे पता है मुझे क्या पहनना है'" href="
https://ift.tt/3GXsbsF" target="">कपड़ों पर भद्दे कमेंट करने वालों को Malaika Arora ने दिया जवाब 'मैं पागल नहीं हूं, मुझे पता है मुझे क्या पहनना है'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert