https://ift.tt/eA8V8J <p style="text-align: justify;"><strong>Good news to LPG customers:</strong> रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले कई महीनों से लोगों के बैंक खातों में रसोई गैस की सब्सिडी की रकम नहीं आ रही थी. लेकिन रसोई गैस इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अब लोगों के बैंक खाते में रसोई गैस पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की रकम आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिर से आ रही रसोई गैस पर सब्सिडी</strong><br />कई महीनों के बाद रसोई गैस सब्सिडी का लोगों के बैंक खाते में आना शुरू हुआ है जो कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से ही बंद था. हालांकि रसोई गैस पर सब्सिडी की रकम तो लोगों के बैंक ईते में आ रही है लेकिन लोगों के सामने उलझन ये है कि लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि सरकार उन्हें कितना सब्सिडी दे रही है. किसी के बैंक खाते में 79.26 रुपये रसोई गैस पर सब्सिडी आई है तो किसी के बैंक खाते में 158.52 रुपये तो किसी के बैंक खाते में 237.78 रुपये सब्सिडी आया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुरानी सब्सिडी भी मिली </strong><br />मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रसोई गैस के डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि पहले लगातार ये शिकायतें मिल रही थी रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी की रकम नहीं आ रही थी. लेकिन अब सब्सिडी मिलना शुरू हो चुका है. रसोई गैस ग्राहकों को 79.26 रुपये सब्सिडी उनके बैंक खाते में आ रहा है. दरअसल सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को उनके पुराने सिलेंडर पर भी सब्सिडी की रकम ट्रांसफर की गई है. साफ है महंगाई के इस दौर में परेशान रसोई गैस ग्राहकों को सब्सिडी के फिर बैंक खाते में ट्रांसफर होने से बड़ी राहत मिली है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a title="Budget 2022: ज्वेलर्स की बजट में वित्त मंत्री से मांग, सोने पर घटे जीएसटी, 5 लाख रुपये तक की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता हो खत्म" href="
https://ift.tt/3fB1U7y" target="">Budget 2022: ज्वेलर्स की बजट में वित्त मंत्री से मांग, सोने पर घटे जीएसटी, 5 लाख रुपये तक की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता हो खत्म</a></p> <p><a href="
https://ift.tt/3FBjJOj Office अकाउंट बंद करना है तो ये डॉक्यूमेंट जमा करना होगा अनिवार्य, जानें नया नियम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3tzOEIz
comment 0 Comments
more_vert