
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022: </strong>IPL का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इसके लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया हैं. इनमें 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों ने भी इस महा नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इन नामों में उन तीन दिग्गजों का नाम शामिल नहीं है, जिनका IPL में बड़ा दबदबा रहा है. ये वे 3 खिलाड़ी हैं, जिनके भारत में लाखों फैंस हैं. <em><strong>ये तीन खिलाड़ी कौन हैं? यहां पढ़ें..</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. क्रिस गेल</strong><br />यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल इस लिस्ट में पहला नाम है. भारत में इनकी भयंकर फैन फॉलोइंग हैं. IPl में जब वे क्रीज पर उतरते हैं तो स्टेडियम के साथ-साथ घरों में टेलीविजन के सामने बैठे लोग भी आंख गाढ़ कर सीट से चिपक जाते हैं. लेकिन इस बार गेल के भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर है. यूनिवर्स बॉस इस बार IPL में नजर नहीं आएंगे. मेगा ऑक्शन से पहले वे अपना नाम वापस ले चुके हैं. गेल ने IPl के 142 मैच खेले हैं और इनमें उनके नाम 4965 रन दर्ज हैं. वे IPL में 6 शतक जड़ चुके हैं. सबसे खास बात यह भी कि इन 142 मैचों में उन्होंने 357 छक्के लगाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट " href="
https://ift.tt/3IqDF8i" target=""><strong>IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट</strong> </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. बेन स्टोक्स</strong><br />इंग्लैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज भी इस बार IPL में नजर नहीं आएगा. टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए उन्होंने IPL के मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं कराया है. बेन स्टोक्स वह बल्लेबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच की दशा और दिशा कुछ गेंदों में ही पलट सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक IPL के 43 मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 920 रन और 28 विकेट दर्ज हैं. वे IPL में एक शतक भी जड़ चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स " href="
https://ift.tt/3tJd827" target="">Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. जोफ्रा आर्चर</strong><br />सटीक भविष्यवाणियां करने के लिए फैमस इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस बार आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. आर्चर की पिछले साल एल्बो की सर्जरी हुई थी. वे लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और अभी भी उन्हें पूरी तरह फिट होने में कुछ वक्त और लगेगा. इस कारण वे IPL के मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं. आर्चर भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक 35 IPL मैच खेले हैं. इनमें 21.33 की बॉलिंग औसत के साथ इन्होंने 46 विकेट झटके हैं. राजस्थान के लिए इन्होंने कई बार मैच जिताऊ गेंदबाजी की है.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert