
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 Update:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. इस बार कई नए खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है. दरअसल आईपीएल 2022 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने का मौका मिलेगा. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने भविष्यवाणी की है कि अगले सीजन में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन (Rassie van der Dussen) को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. डूसन ने अब तक भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह बोले आकाश चोपड़ा </strong></p> <p style="text-align: justify;">आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नाबाद 129 रन बनाने वाले डूसन ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2022 की नीलामी भी पास है और इस बार वे किसी टीम का हिस्सा होंगे. यही नहीं वे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि डूसन स्पिन गेंदबाजों को अच्छी तरीके से खेलते हैं और सीमित ओवर क्रिकेट की उनको अच्छी समझ है. भारत के खिलाफ डूसन ने 129 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से मेजबान टीम ने पहला मुकाबला 31 रनों से जीत लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बने इतने रिकॉर्ड्स, Yuzvendra Chahal ने गंवाया मौका " href="
https://ift.tt/3GNpvOm" target=""><strong>IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बने इतने रिकॉर्ड्स, Yuzvendra Chahal ने गंवाया मौका</strong> </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक ऐसा रहा है डूसन का टी20 करियर</strong></p> <p style="text-align: justify;">अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन ने साल 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वे 34 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 38.9 के औसत से 933 रन बनाए हैं. खास बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ऊपर का रहा है. इसके अलावा वनडे में भी डूसन काफी हिट रहे हैं. उन्होंने अब तक 30 वनडे मुकाबलों में 73.6 की औसत से 1178 रन बनाए हैं. उनके अब तक के आंकड़े बेहद शानदार हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. संभावना है कि इस बार वे दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में खेलते नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="ICC ने किया साल 2021 की वनडे टीम का एलान, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं" href="
https://ift.tt/3nDqWas" target="">ICC ने किया साल 2021 की वनडे टीम का एलान, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert