
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA:</strong> दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बोलैंड पार्क में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और मजबूत शुरुआत मिलने के बावजूद टीम ने यह मैच गंवा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा सभी गेंदबाज बेअसर साबित रहे. भले ही टीम इंडिया ने यह मैच गंवा दिया, लेकिन इसके बावजूद कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में इतिहास रच दिया. </p> <p style="text-align: justify;">1. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 51 रनों की पारी खेली. विराट ने इस मैच में 9 रन बनाते ही विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सचिन के नाम विदेशी सरजमीं पर 5065 रन हैं, जबकि कोहली के नाम अब विदेशी सरजमीं पर 5107 रन हो चुके हैं. इसके अलावा कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में सचिन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ind vs SA: मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान से भिड़े विराट कोहली, दिया ये जवाब, देखें वीडियो" href="
https://ift.tt/3Kvx91V" target="">Ind vs SA: मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान से भिड़े विराट कोहली, दिया ये जवाब, देखें वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">2. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह 150वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए. बुमराह अब तक अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल 150 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. वे इस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं. </p> <p style="text-align: justify;">3. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी करने वाली केएल राहुल के नाम भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. राहुल भारत की तरफ से वनडे में कप्तानी करने वाले 26वें खिलाड़ी बन गए. रोहित शर्मा चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, जिसकी वजह से इस सीरीज में टीम की कप्तानी युवा केएल राहुल को सौंपी गई है. हालांकि राहुल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और टीम भी मैच हार गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA: शुरुआती विकेट दिलाने में नाकाम साबित हो रहे थे बुमराह, ढाई साल बाद पावरप्ले में मिला विकेट" href="
https://ift.tt/34WW0LO" target="">IND vs SA: शुरुआती विकेट दिलाने में नाकाम साबित हो रहे थे बुमराह, ढाई साल बाद पावरप्ले में मिला विकेट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>चहल ने गंवाया मौका </strong></p> <p style="text-align: justify;">लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले स्पिनर युज़वेंद्र चहल पहले वनडे में फ्लॉप रहे. वे कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. अगर वह इस मैच में 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहते, तो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर लेते. वैसे अभी उनके पास दो मुकाबले बाकी हैं. उम्मीद है कि अगले मैच में चहल यह रिकॉर्ड अपने नाम कर ऐसा करने वाले 24वें खिलाड़ी बन जाएंगे.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert