<p style="text-align: justify;"><strong>Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Out : </strong>खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हो चुका है. नए गाने में खेसारी लाल यादव ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं ,और अप्सरा कश्यप के साथ दमदार केमिस्ट्री शेयर कर स्क्रीन पर आग लगा दी है. काफी दिनों से खेसारी लाल यादव खबरों में छाए हुए हैं. पहले तो पवन सिंह के साथ उनकी लड़ाई सुर्खियों का हिस्सा बनी रही तो वहीं अब उनका यह नया गाना जिसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार की है वह रिलीज हो चुका है. इस नए गाने का नाम बुनिया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव अप्सरा कश्यप के साथ लटके झटके मारते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव के इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और चाहने वाले लगातार इस वीडियो को लाइक किए जा रहे हैं.</p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">भोजपुरी जगत का जाना माना नाम बन चुके खेसारी लाल यादव का कोई भी नया गाना जैसे ही रिलीज होता है. वह दर्शकों के बीच छा जाता है. एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते उनका हर एक गाना सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है. उनके नए गाने बुनिया को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव अपनी को-स्टार अप्सरा कश्यप के साथ कई रोमांटिक सीन परफॉर्म करते नजर आए हैं.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/yp99KGZ6KfQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Thar: हर्षवर्धन कपूर ने कहा- मेरे पास नहीं हैं पैसे तो पिता अनिल कपूर ने दिया ये जवाब" href="
https://ift.tt/UbRyCQz" target="">Thar: हर्षवर्धन कपूर ने कहा- मेरे पास नहीं हैं पैसे तो पिता अनिल कपूर ने दिया ये जवाब</a></strong></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">बंद पिंजरे में अप्सरा और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री ने हॉटनेस के मीटर को तोड़ कर रख दिया है. जब से ये गाना रिलीज हुआ है तब से इस गाने ने धूम मचा रखी है. खेसारी लाल यादव का यह नया गाना वेव म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है. इस म्यूजिक वीडियो में दिख रहा खेसारी का रोमांटिक अंदाज यकीनन आपने कभी नहीं देखा होगा.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Nysa Devgn With Her Gang: अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का लंदन के इस कॉन्सर्ट में दिखा ग्लैमरस लुक, दोस्तों के साथ कर रही हैं चिल" href="
https://ift.tt/zbxyP2Z" target="">Nysa Devgn With Her Gang: अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन का लंदन के इस कॉन्सर्ट में दिखा ग्लैमरस लुक, दोस्तों के साथ कर रही हैं चिल</a></strong></div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/h7EAOMT
comment 0 Comments
more_vert