MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

पूर्व मंत्री Imarti Devi का ये कैसा रवैया? मास्क लगाने की जगह गाड़ी से बाहर फेंका, Video Viral

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Imarti Devi Video:</strong> अकसर सुर्खियों में रहने वाली केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी का एक और नया कारनामा सामने आया है. जब मंत्री इमरती देवी भांडेर से डबरा की ओर जा रही थीं, तभी उन्हें रास्ते में बम बम महादेव चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बगैर मास्क के देखा और मास्क लगाने के लिए बोला.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मंत्री ने पहले तो मास्क लगा लिया लेकिन इसके बाद मास्क फेंकते हुए अपनी गाड़ी बढ़ा दी. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री के मास्क फेंकने को लेकर चिल्लाते हुए नजर आए. मंत्री का मास्क फेंकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एक ओर भारत के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं. इमारती देवी जिन्हें अपना नेता मानती हैं, वह ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कई बार जनता से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं लेकिन इमरती देवी के इस कारनामे को लेकर शहर में भी सियासत गर्म हो गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">शहर के लोगों का मानना है कि यह मास्क आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया था. इसलिए मंत्री ने मास्क फेंक दिया. अगर बीजेपी कार्यकर्ता या किसी सिंधिया समर्थक कार्यकर्ता ने यह मास्क दिया होता तो शायद दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री इमरती देवी मास्क लगा लेतीं.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;इमरती देवी वर्तमान में बीजेपी की नेता हैं. साल 2018 में कमलनाथ सरकार के दौरान वह महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं. इससे पहले वह साल 2019 में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब रिपब्लिक डे के मौके पर भाषण नहीं पढ़ पाई थीं. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर से कहकर भाषण पढ़वाया था. ज्योतिरादित्य समर्थक माने जाने वाली इमरती देवी ने साल 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. चुनाव में मात खाने के बाद शिवराज सरकार ने उन्हें लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट का दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया है.</p> <p><strong><a title="UP Election 2022: गठबंधन का एलान करते हुए Owaisi ने निकाला नया फॉर्मूला, बोले- सत्ता में आए तो 2 सीएम होंगे, 3 डिप्टी सीएम" href="https://ift.tt/3qSyuIC" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: गठबंधन का एलान करते हुए Owaisi ने निकाला नया फॉर्मूला, बोले- सत्ता में आए तो 2 सीएम होंगे, 3 डिप्टी सीएम</a></strong></p> <p><strong><a title="Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा" href="https://ift.tt/3Kv4V7A" target="_blank" rel="noopener">Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99