Hathras में JP Nadda का सियासी वार- 'तीन तलाक पर जब हम संसद में बना रहे थे कानून, तब आंसू बहा रही थी सपा'
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh Assembly Election:</strong> भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता इन दिनों पश्चिमी यूपी में धुआंधार प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी ने इस रीजन में अपने स्टार प्रचारकों को उतारकर पूरी ताकत झोंक दी है. हाथरस (Hathras) की जनता के बीच बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा वोट मांगने पहुंचे. </p> <p style="text-align: justify;">हाथरस में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता से वोटों की अपील करते हुए कहा कि हमारे काम के आधार पर अपना फैसला कीजिए. हमने अब तक जो कहा है वो किया. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया. उन्होंने (विपक्ष ने) गुंडों को सुरक्षा दी. सीएम योगी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ. बीजेपी की सरकार में समुदायों के बीच कोई तनाव नहीं आने दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">जेपी नड्डा ने कहा कि आजकल सभी नेता विकास की बात करने लगे हैं, इससे पहले ये लोग इतनी जाति-जाति करते थे. इन्होंने कभी विकास की बात नहीं की. इनका विकास का मतलब- विकास अपने परिवार का था. विकास का अर्थ था कि अपने लोगों को MLA और MP बनाओं. यही इनका विकास का मॉडल था.</p> <p style="text-align: justify;">जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने करोड़ों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दंश से आजाद कर दिया. जब हम संसद में इस पर कानून बना रहे थे, तब सपा आंसू बहा रही थी. पाकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बाहुल देशों तक में तीन तलाक नहीं है. लेकिन हमारे यहां के नेता मुस्लिम बहनों के साथ अन्याय करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे थे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> मोदी जी ने करोड़ों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दंश से आजाद कर दिया। जब हम संसद में इस पर कानून बना रहे थे, तब सपा आंसू बहा रही थी। पाकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बाहुल देशों तक में तीन तलाक नहीं है: जे.पी.नड्डा, BJP <a href="https://t.co/EDh4u0ylYr">pic.twitter.com/EDh4u0ylYr</a></p> — ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1487742042771890177?ref_src=twsrc%5Etfw">January 30, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/35TsxEpDQ Election: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- युवाओं को रोजगार देना नहीं, जासूसी है इनका एजेंडा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/W9yb2vdCt Assembly Election 2022: मणिपुर में सभी 60 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे-कहां से मिला टिकट</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/v5qkINc7W
comment 0 Comments
more_vert