
<p style="text-align: justify;"><strong>Dharmendra Humshakal :</strong> बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा के लेजेंड एक्टर्स में से एक है. धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ही-मैन कहा जाता है. एक समय ऐसा भी शोहरत की बुलंदियोॆ को छूते हुए धर्मेंद्र को बॉलीवुड का सबसे हैंडसम स्टार कहा जाने लगा था. लेकिन उसी वक़्त उस रेस में हॉलीवुड के दो एक्टर्स का नाम शामिल हो गया, हैरानी की बात ये रही की हॉलीवुड के ये दो स्टार्स हूबहू धर्मेंद्र के हमशक्ल लगते हैं. जी हां, इन तीनों एक्टर्स को एक साथ खड़ा कर दिया जाए तो इनमें से धर्मेंद्र को पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल होगा. हॉलीवुड के इन दो स्टार्स का नाम था जेम्स डीन और पॉल न्यूमैन (James Dean and Paul Newman).</p> <p style="text-align: justify;">धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, जब उन्हें हॉलीवुड के एक एक्टर से कम्पेयर किया जाता था, तब उस समय उनको इस बात का कोई आइडिया नहीं था कि वो कौन हैं... और न उन्होंने उस एक्टर की कोई भी मूवी देखी थी. धर्मेंद्र में अपने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने घर जाकर सबसे पहले इस एक्टर की मूवी देखना शुरू किया, ताकि वो जान सकें की सच में वो उनकी तरह दिखते हैं या नहीं. और इस एक्टर की कई फिल्में देखने के बाद उन्हें भी लगा कि वो एक साइड से उनकी तरह लगते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3AmpKgU" /></p> <p style="text-align: justify;">धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से किया था. धर्मेंद्र का बॉलीवुड करियर सुपरहिट फिल्मों से भरा रहा है. अपने बॉलीवुड करियर में टोटल 300 फिल्म की है. धर्मेंद्र ने अपने बॉलीवुड करियर में बहुत सी सुपर हिट फिल्म की हैं, जैसे - शोले, धर्म, वीर ,गीता और सीता, फूल और पत्थर, बंदनी. धर्मेंद्र की सबसे कामयाब जोड़ी हेमा मालिनी के साथ रही है, और आगे जाकर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी.</p> <p style="text-align: justify;">धर्मेंद्र को अपने हिंदी फिल्मी करियर के लिए फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला है. धर्मेंद्र को भारत सरकार की तरफ से पद्मभूषण से भी नवाज़ा गया है. धर्मेंद्र का करियर के अलावा पॉलिटिकल करियर भी रहा है. धर्मेंद्र 2004 से 2009 तक लोकसभा के मेंबर रहे हैं. धर्मेंद्र भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार थे. पर धर्मेंद्र कभी बॉलीवुड से दूर नहीं रहे, धर्मेंद्र करण जौहर की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kim Sharma ने Leander Paes के साथ इस तरह मनाया अपना बर्थडे, शेयर की बिकिनी में फोटोज" href="
https://ift.tt/3ItOXsr" target="">Kim Sharma ने Leander Paes के साथ इस तरह मनाया अपना बर्थडे, शेयर की बिकिनी में फोटोज</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Govinda ने Sunita के साथ शराब पीने के लिए मां से ली थी परमिशन, मिला था ये जवाब" href="
https://ift.tt/33XHSBx" target="">Govinda ने Sunita के साथ शराब पीने के लिए मां से ली थी परमिशन, मिला था ये जवाब</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert