
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Coronavirus News:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप होता दिखाई दे रहा है. वहीं इसके साथ ही अस्पतालों में भी मरीज कम भर्ती हो रहे हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले इस लहर में अस्पतालों में मरीज कम भर्ती हो रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पांचवें दिन ठीक हो रहे वयस्क</strong><br />केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार वयस्क इस लहर में जल्दी रिकवरी कर रहे हैं. वयस्क औसतन पांच दिन बाद कोरोना के बाद ठीक हो जा रहे हैं. देश में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में वैक्सीनेशन की वजह से काफी हद तक मदद मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ज्यादातर मरीजों में दिख रहे ये लक्षण</strong><br />राजेश भूषण की मानें तो दिल्ली में 99 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बुखार, खांसी और गले में खराश या फिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. साथ ही मांसपेशियों में कमजोरी या फिर थकान भी महसूस की जा रही है. इनमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो जा रहे हैं. वहीं औसतन पांचवें दिन ऐसे मरीजों के लक्षण नष्ट हो जा रहे हैं. वहीं पिछली लहर के मुकाबले इस लहर में मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी कम हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi covid Update: दिल्ली में आज आ सकते हैं 10,500 मामले, मौतों के बढ़ते आंकड़े पर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी यह जानकारी" href="
https://ift.tt/3rFIaVZ" target="_blank" rel="noopener">Delhi covid Update: दिल्ली में आज आ सकते हैं 10,500 मामले, मौतों के बढ़ते आंकड़े पर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी यह जानकारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/33XJBGT Covid Update: दिल्ली में कोरोना की चपेट में आने से 43 लोगों की मौत, 7 महीनों बाद एक दिन में 40 पार हुआ आंकड़ा</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert