UP Crime: ‘रोटी’ के लिए होटल मालिक ने ग्राहक के बर्थडे पर पीट-पीटकर मार डाला, घटना से इलाके में दहशत
<p style="text-align: justify;"><strong>Murder For Roti:</strong> उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नौजवान को होटल मालिक ने सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने रोटी (Roti) मांगी थी. वो भी उस दिन जब उसका जन्मदिन (Birthday) था. जिस रोटी के लिए इंसान इतनी जद्दोजहद करता है उसी रोटी ने एक नौजवान की जान ले ली. मामला बरेली के कैंट इलाके का है और मृतक का नाम सनी था. बताया जा रहा है कि घटना के बाद होटल मालिक (Hotel Owner) फरार हो गया है और इलाके में दहशत का माहौल है.</p> <p style="text-align: justify;">ये घटना रविवार रात को घटी, जब सनी ने अपने जन्मदिन पर 150 रोटियों का ऑर्डर पास के ही होटल में दिया था. लेकिन इसके बाद होटल मालिक ने सिर्फ 40 रोटियां ही दीं और कहा कि अब और रोटियां नहीं मिल पाएंगी, जबकि सनी ने होटल मालिक जीशान को 150 रोटियों का पेमेंट किया था. रोटियां नहीं मिलने को लेकर होटल मालिक और सनी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद सनी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सनी के भाई बबलू ने सुनाई आपबीती</strong></p> <p style="text-align: justify;">बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटा निवासी बबलू ने बताया कि उसके भाई सनी का 26 जून को जन्मदिन था. इसलिए उसने परिजनों के अलावा दोस्तों की भी दावत की थी. उसने कैंट क्षेत्र में स्थित एक होटल में रोटियों के लिए 150 रोटियों का आर्डर दिया था और पेमेंट कर दी थी. लेकिन बाद में होटल मालिक जीशान का फोन आता है और कहता है कि 40 रोटियां ही मिल पाएंगी. बबलू ने बताया कि सनी के साथ वह होटल गया. वहां होटल मालिक जीशान से इस बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद जीशान हमलावर हो गया. बबलू ने बताया कि जीशान, उसके चचेरे भाइयों और होटल पर काम करने वाले कर्मचारियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सनी की मौत पर हुआ हंगामा</strong></p> <p style="text-align: justify;">हमले में सनी गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया. बबलू को भी चोटें आईं. बबलू ने बताया कि सूचना पर करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस (Police) ने सनी और घायल हुए होटल के एक कर्मचारी जावर को जिला अस्पताल (District Hospital) भेजा. जहां डॉक्टरों ने सनी को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना के बाद परिजन और अन्य लोग हंगामा करने लगे. इसकी सूचना अस्पताल (Hospital) कर्मियों ने पुलिस को दी. सूचना पर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया. उधर, आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Kasganj: कासगंज में पुलिस का बड़ा एक्शन, इतने लाख रुपए की अवैध शराब पर चलाया गया बुलडोजर" href="https://ift.tt/UTSBisG" target="">Kasganj: कासगंज में पुलिस का बड़ा एक्शन, इतने लाख रुपए की अवैध शराब पर चलाया गया बुलडोजर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Bareilly News: बरेली में बंद मकान में चला रहे थे नकली पान मसाला फैक्ट्री, पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोचा, दूसरा फरार" href="https://ift.tt/My6rzfo" target="">Bareilly News: बरेली में बंद मकान में चला रहे थे नकली पान मसाला फैक्ट्री, पुलिस ने मौके से एक आरोपी को दबोचा, दूसरा फरार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ibSLv6X
comment 0 Comments
more_vert