MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Deepika Padukone को देखकर बोले Kapil Sharma, ‘हमें तुमसे प्यार कितना…’ एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Deepika Padukone को देखकर बोले Kapil Sharma, ‘हमें तुमसे प्यार कितना…’ एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kapil Sharma with Deepika Padukone:</strong> फिल्म &lsquo;गहराइयां&rsquo; (Gehraiyaan) की स्टार कास्ट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) जल्द ही &lsquo;द कपिल शर्मा शो&rsquo; (The Kapil Sharma Show) में अपनी इस अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करते नज़र आएंगे. &nbsp;हाल ही में इस अपकमिंग शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने चिरपरचित अंदाज़ में दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्ट करते नज़र आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा, दीपिका को देखकर रोमांटिक सॉन्ग &lsquo;हमें तुमसे प्यार कितना&hellip;&rsquo; गाते दिखाई देते हैं. बदले में दीपिका भी उनके साथ ये गाना गुनगुनाती हैं और फिर उन्हें हग कर लेती हैं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/ozUAguSFFYM" width="498" height="300" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><br />&nbsp;कपिल शर्मा दीपिका से पूछते हैं कि, &lsquo;आपने अलग-अलग तरह की फिल्में की हैं, आपने हिस्टोरिक फ़िल्में की हैं, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फ़िल्में की हैं, कभी आपका कॉमेडी फ़िल्में करने का मन हो तो किसको आप अप्रोच करेंगी ?&rsquo; इसके बाद दीपिका को हिंट करते हुए कपिल कहते हैं, &lsquo;एक लड़का आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है&hellip;&rsquo; जिस पर दीपिका कहती हैं कपिल शर्मा नाम है उनका !! जिस पर कपिल &lsquo;हां&rsquo; कहकर मुस्कुरा देते हैं. इसके बाद दीपिका कहती हैं, &lsquo;मैं चाहूंगी कि आप मुझे डायरेक्ट करें और आप मेरे कोस्टार हो उस फिल्म में और अगर आप प्रोड्यूस करना चाहेंगे तो आप प्रोड्यूस भी कर सकते हैं&rsquo;.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/oF6elVDQi" /></p> <p style="text-align: justify;">दीपिका की यह बात सुनकर कपिल शर्माते हुए कहते हैं, &lsquo;दीपिका के लिए तो मेरी सारी दौलत ले लो, लगा दो&rsquo;. यह सुनकर ना सिर्फ दीपिका ठहाके मारकर हंसने लगती हैं बल्कि दर्शक और बाकी गेस्ट्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. कपिल और दीपिका की यह रोमांटिक केमिस्ट्री यहीं ख़त्म नहीं होती, बल्कि कॉमेडियन दीपिका की तरफ देखते हुए कहते हैं, &lsquo;मैं सही में सवाल भूल जाता हूं&rsquo;. जिस पर दीपिका पूछती हैं क्या हुआ कपिल ? तो कपिल कहते हैं, &lsquo;कुछ नहीं क्या बताऊं मैं अब आपको&hellip;ये बात काश आपने पहले पूछ ली होती कि क्या हुआ ?&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kapil Sharma Netflix Show: जब लाफ्टर चैलेंज का विनर बनने पर कपिल शर्मा के काट लिए गए थे 3 लाख रुपये, कॉमेडियन ने ऐसे निकाली थी भड़ास" href="https://ift.tt/UeFxKl7vb" target="">Kapil Sharma Netflix Show: जब लाफ्टर चैलेंज का विनर बनने पर कपिल शर्मा के काट लिए गए थे 3 लाख रुपये, कॉमेडियन ने ऐसे निकाली थी भड़ास</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kapil Sharma Netflix Show: कपिल शर्मा ने पहली बार मुंबई आकर किया था ये काम, अंडरवर्ल्ड से डरकर अंडरवियर में पैसे लिए थे छिपा" href="https://ift.tt/SpIvAmf5O" target="">Kapil Sharma Netflix Show: कपिल शर्मा ने पहली बार मुंबई आकर किया था ये काम, अंडरवर्ल्ड से डरकर अंडरवियर में पैसे लिए थे छिपा</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/v5qkINc7W

Related Post