
<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Cases in India:</strong> स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक विश्व में 3359464 केस रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें से 68833636 एक्टिव केस हैं. कुछ देशों में केस कम होना शुरू हुए है, जिसमें यूके, ग्रीस और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. देश में 2202472 एक्टिव केस (Active Case) हैं, इन्फेक्शन का स्प्रेड (Infection Spread) अभी ज्यादा है. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट (Covid Positivity Rate) 17.75% है. </p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये भी कहा कि 11 राज्यो में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 14 राज्यों में 10 से 50 हजार एक्टिव केस हैं. 551 जिले ऐसे है, जहां पॉजिटिविटी 5% है. कर्नाटक, केरल , तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में केस और पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी, दिल्ली में महाराष्ट्र में घटे केस</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, ओढिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में केस और पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है. 95% लोगों को पहली डोज और 74% को दोनों डोज दी जा चुकी है. 15-18 आयु वर्ग में 59% को पहली डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओमिक्रोन के मामले बढ़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक देश में पिछले एक महीने में जो केस आए हैं, उसमें ज्यादातर केस ओमिक्रोन के हैं. देश के नक्शे में इसे लाल रंग में देखा जा सकता है. NCDC के निदेश सुजीत सिंह के मुताबिक दिसंबर के बाद जनवरी में ओमिक्रोन के मामले बढ़े हैं. दिसंबर में 1292 ओमिक्रोन के मामले सामने आए थे, वहीं जनवरी में <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के 9672 केस मिले हैं. वहीं जनवरी में डेल्टा वेरिएंट के 1578 मामले मिले हैं. ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BA.3 देश में नहीं मिला है. वहीं BA.2 का % बढ़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3u50s5C" /></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Punjab Elections: मिशन पंजाब पर Rahul Gandhi, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद जलियांवाला बाग में शहीदों को दी श्रद्धांजलि" href="
https://ift.tt/3g09jxc" target="">Punjab Elections: मिशन पंजाब पर Rahul Gandhi, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद जलियांवाला बाग में शहीदों को दी श्रद्धांजलि</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a href="
https://ift.tt/32E47ME Assembly Elections 2022: 20 सीटों पर सीधा असर, पश्चिमी यूपी के वोटों में 17 फीसदी हिस्सेदारी, किसकी चुनावी खाट पर बैठ जाट कराएंगे ठाठ</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert