<p style="text-align: justify;"><strong>Suresh Raina:</strong> Team India के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के पिता का निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. रैना के पिता त्रिलोकचंद मिलिट्री ऑफिसर थे. वे ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बम बनाने के एक्सपर्ट थे. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज ने श्रद्धांजलि दी. पिता के निधन के बाद सुरेश रैना ने भावुक कर देने वाला ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैंने अपना सपोर्ट सिस्टम खो दिया. </p> <p style="text-align: justify;">सुरेश रैना ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ''पिता को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. कल, अपने पिता के निधन पर, मैंने अपना सपोर्ट सिस्टम, अपनी ताकत का स्तंभ भी खो दिया. वे अंतिम सांस तक सच्चे योद्धा थे. आपकी कमी हमेशा खलेगी.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">No words can describe the pain of loosing a father. Yesterday, on passing away of my father, I also lost my support system, my pillar of strength. He was a true fighter till his last breath. May you rest in peace Papa. You will forever be missed. <a href="
https://t.co/9XcrQZeh2r">
pic.twitter.com/9XcrQZeh2r</a></p> — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) <a href="
https://twitter.com/ImRaina/status/1490552968017420288?ref_src=twsrc%5Etfw">February 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना के लिए आईपीएल से पहले यह बड़ी क्षति है. वे इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी में जुटे थे. लेकिन इस खबर ने रैना के साथ-साथ उनके परिवार को भी सदमे में डाल दिया है. वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लंबे समय से चेन्नई के लिए खेल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/chNbR7F vs WI: Team India की जीत में चमके Washington Sundar, वापसी को लेकर कही यह बड़ी बात</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert