MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Business Idea: कम पैसों में शुरू करना चाहते हैं बिजनेस, केवल 2 लाख का निवेश कर पाएं 5 लाख रुपये तक का मुनाफा!

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>New Business Idea:</strong> कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद लाखों लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. ऐसे में आप भी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इसके बजाए अपना नया व्यवसाय शुरू (New Business Idea) कर सकते हैं. अमूल (Amul) कंपनी के साथ बिजनेस शुरू करने का आपके पास सुनहरा मौका है. नये साल की शुरुआत के बाद अमूल बिजनेस (Amul Business) करने के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर (Amul Franchise) कर रही है. इस फ्रेंचाइजी ऑफर की मदद से आप हर महीने छोटे निवेश में बड़ी कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस बिजनेस में नुकसान होने की संभावना भी कम है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कम निवेश में शुरू करें बिजनेस</strong><br />आपको बता दें कि आप अमूल के साथ यह बिजनेस बहुत कम पैसों में भी शुरू (Low Investment Business) कर सकते हैं. अमूल बिना किसी रियलिटी या प्रॉफिट शेयरिंग लोगों को फ्रेंचाइजी ऑफर कर अपना बिजनेस शुरू करने का ऑफर दे रहा है. इस कारोबार में आप शुरू में 2 से 6 लाख तक का निवेश कर बिजनेस शुरू करें. इसके बाद कुछ ही दिनों में आप कम से कम 5 लाख तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह लें अमूल की फ्रेंचाइजी</strong><br />आपको बता दें कि अपना कारोबार शुरू करने के लिए आप बहुत आसानी से अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. अमूल में आप अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्&zwj;योस्&zwj;क की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इसमें आपको कम से कम 2 लाख रुपये निवेश करने होंगे. वहीं दूसरा ऑप्शन है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर (Amul Ice Cream Parlour) का, जिसमें आपको कम से कम 5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. इसमें आपको security के तौर पर 5 से 50 हजार रुपये तक जमा करने होंगे जो Non-Refundable होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/3y0Ou5o7X Dhan Account को करें आधार कार्ड से लिंक, मिल सकता है 1.3 लाख तक का फायदा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमूल देता है इतना कमीशन</strong><br />आपको बता दें कि अमूल प्रोडक्&zwj;ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी (MRP) फ्रेंचाइजी को कमीशन देती है. दूध के पैकेट पर 2.5 प्रतिशत, मिल्&zwj;क प्रोडक्&zwj;ट्स पर 10 प्रतिशत, आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत कमीशन देती है. वहीं आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर में रेसिपी बेस्&zwj;ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सैंडविच, हॉट चॉकलेट ड्रिंक आदि पर 50 प्रतिशत तक फ्रेंचाइजी को कमीशन मिलता है. यानी इस बिजनेस में आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://ift.tt/D4wzc0o1f Card का लाभ किन श्रमिकों को मिलेगा? ये है कार्ड से जुड़े नियम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमूल की फ्रेंचाइजी के लिए कैसे करें अप्&zwj;लाई</strong><br />अमूल की फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए आपको retail@amul.coop पर मेल करना होगा. इसके अलावा इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप http://amul.com/m/amul scooping parlours पर जाकर भी देख सकते हैं.&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/v5qkINc7W