Parliament Protest: 'गांधी जी की प्रतिमा के पास चिकन खा रहे', राज्यसभा के निलंबित सांसदों के धरने पर प्रल्हाद जोशी का बड़ा हमला
<p style="text-align: justify;"><strong>Pralhad Joshi on Opposition Protest:</strong> संसद परिसर में धरने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर हमला बोला है. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि खबर आ रही है कि अहिंसा के साधक गांधी जी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस के नेता धरना के नाम पर बैठकर चिकन खा रहे हैं. जनता के मुद्दों पर चर्चा तो दूर देश की महान विभूतियों का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है. जानकारी के मुताबिक धरना समाप्त करके निलंबित सांसद विजय चौक की ओर मार्च करते हुए निकले हैं. निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्षी सांसद 50 घंटे का धरना दे रहे थे.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3cqVMmo
comment 0 Comments
more_vert