https://ift.tt/eA8V8J <p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2022:</strong> रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने आगामी आम बजट के लिए अपनी सिफारिशों में सरकार से सोने पर आयात शुल्क 7.5 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही परिषद ने इस क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज देने की मांग भी की. GJEPC ने अपनी बजट पूर्व सिफारिशों में कटे और पॉलिश किए गए हीरों और रत्नों पर आयात शुल्क 7.5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोने पर आयात शुल्क घटाकर 4 फीसदी पर लाया जाए</strong><br />परिषद ने एक बयान में कहा, 'अगर (सोना को) चार प्रतिशत शुल्क दर पर आयात किया जाता है, तो 500 करोड़ रुपये के बजाय 225 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी ही अवरुद्ध होगी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक</strong><br />इसके अलावा काउंसिल ने मुंबई के विशेष अधिसूचित क्षेत्र में कच्चे हीरों की बिक्री के लिए कराधान प्रावधानों में संशोधन, अंतरराष्ट्रीय हीरा नीलामियों के लिए ऑनलाइन समानीकरण उपकर पर स्पष्टीकरण और सेज इकाइयों के लिए सनसेट क्लॉज का विस्तार जैसे सुझाव भी दिए. GJEPC के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि भारत रत्न और आभूषण का पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक है, जिसकी वैश्विक रत्न और आभूषण निर्यात में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, 'हम इस क्षेत्र के लिए (चालू वित्त वर्ष में) 41 अरब अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य हासिल करेंगे. अब हमने भारत की आजादी के शताब्दी वर्ष में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है. इस क्रम में हम सरकार से अपील करते हैं कि आगामी आम बजट में इस क्षेत्र के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा करें.' उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने का एकमात्र तरीका नीतिगत सुधार है, जो हमें वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बना देगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3FBjJOj Office अकाउंट बंद करना है तो ये डॉक्यूमेंट जमा करना होगा अनिवार्य, जानें नया नियम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3FBpDij Bank के FD पर भी बढ़ चुके हैं इंटरेस्ट रेट्स, जानिए कितना ज्यादा ब्याज अब आपको मिलेगा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3GGtX18
comment 0 Comments
more_vert