
<p style="text-align: justify;"><strong>Surya Kumar Yadav: </strong>साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपने टी20 क्रिकेट करियर के इतिहास में 1 हजार रन बनाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 1 हजार रन बनाए. उन्होंने यह उपलब्धि 573 गेंदों पर हासिल कर ली थी. अब इस रिकॉर्ड के वह एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, सूर्यकुमार यादव टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाबर और रिजवान से हैं पीछे<br /></strong>भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. वह इस समय इस मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है. उन्होंने साल 2022 में 793 रन बनाएं हैं. वहीं उनसे आगे इस मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. रिजवान ने साल 2021 के टी20 कैलेंडर ईयर में 1326 रन बनाए थे. वहीं बाबर आजम ने 2021 टी20 कैलेंडर ईयर में 939 रन बनाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">इन दोनों के बाद सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 के टी20 कैलेंडर ईयर में 793 रन बनाए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव इस साल एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. आपको बता दें कि साल 2022 में सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी</strong><strong>20 </strong><strong>सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय</strong><strong><br /></strong>सूर्यकुमार यादव ने सबसे कम गेंदों पर 1 हजार रन बनाने के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टी20 क्रिकेट में भारत के ओर से दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने आज 18 गेदों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया. उनसे पहले भारत के दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/nJAjOzc World Cup 2022: राहुल द्रविड़ ने ट्रेनिंग के लिए बनाया खास प्लान, चेतन समेत तीन तेज गेंदबाज जाएंगे ऑस्ट्रेलिया</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/xER5U0Y World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा नुकसान, कोई और नहीं ले सकता जगह</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8EoPusp
comment 0 Comments
more_vert