
<p style="text-align: justify;"><strong>Bigg Boss 15 Weekend ka War</strong>: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) कई बार जेल के चक्कर काट चुके हैं. ऐसे में कई दफा उन्हें इस पर मजाक बनाते भी देखा गया है. तो वहीं बीते साल लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyan) को ड्रग केस के चलते गिरफ्तार किया गया था, तो इस खबर को सुनने वाले हर इंसान की आखें फटी की फटी रह गईं थीं. लेकिन लंबे वक्त बाद भारती सिंह ने पहली बार अपने गिरफ्तारी वाले दिनों को याद कर नेशनल टेलीविजन पर उसकी बात छेड़ डाली. साथ ही इस चीज में सलमान खान को अपना गुरु भी बताया. ऐसा क्या बोला भारती सिंह.. यहां जानिए. </p> <p style="text-align: justify;">भारती सिंह (Laughter Queen Bharti Singh) हर दूसरे शो में होस्ट बनी नजर आती हैं. वो खुद इस बात को मानती हैं की उनके पास रिएलिटी शो का भंडार है. कलर्स टीवी के नए शो हुनरबाज (Hunarbaaz) को प्रमोट करने के लिए भारती अपने पति और शो के जज मिथुंदा (Mithun Chakraborty) के साथ बिग बॉस (Bigg Boss 15) के सेट पर पहुंची. वीकेंड के वार में इन सितारों ने एक साथ खूब मस्ती की. भारती ने हमेशा की तरह मिथुंदा और सलमान खान की टांग भी खींची. लेकिन शो में भारती ने सलमान के सामने एक ऐसी रिक्वेस्ट की, जिसे सुन सलमान को अपने कोर्ट कचहरी वाले दिनों की याद आ गई. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/32o2fHC" /></p> <p style="text-align: justify;">शो में भारती जज और होस्ट में डिफरेंस बता रहीं थी और चेक के पीछे लगे ज़ीरो को गिनवा रही थी, साथ ही सलमान से जज बनने की रिक्वेस्ट कर रहीं थी. जिसको सुन सलमान ने कहा- आज तक कभी जज नहीं बना हूं, जज के सामने खड़ा हुआ हूं बहुत बार...जिसको सुन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तारी वाले दिन याद आ जाते हैं, सलमान की बात को सुन भारती कहती हैं- मत बोलो सर, हमें अपना भी याद आ जाता है. जिसके बाद हर्ष कहते हैं- हमने यहां भी आपको फॉलो किया है. इन बातों को सुन मिथुंदा न चाहते हुए भी खूब हंसे.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Guess Who: Salim Khan के कंधे पर बैठी कौन है ये बच्ची, सगी बेटी से भी गहरा है इस बच्ची के साथ इनका रिश्ता" href="
https://ift.tt/3KArCHx" target="">Guess Who: Salim Khan के कंधे पर बैठी कौन है ये बच्ची, सगी बेटी से भी गहरा है इस बच्ची के साथ इनका रिश्ता</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title=" Throwback: फिल्म के सेट पर असली टाइगर से लड़ते हुए किस खुशखबरी के इंतजार में थे Amitabh Bachchan?" href="
https://ift.tt/3433JY8" target=""> Throwback: फिल्म के सेट पर असली टाइगर से लड़ते हुए किस खुशखबरी के इंतजार में थे Amitabh Bachchan?</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert