Beating Retreat: शान-ओ-शौकत के साथ हुई बीटिंग द रिट्रीट की शुरुआत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद, आज बैरकों में लौटेंगी सेनाएं
<p style="text-align: justify;"><strong>Beating Retreat Ceremony Latest Update:</strong> हर साल की तरह इस बार भी‌ गणतंत्र दिवस का समापन समारोह बीटिंग रिट्रीट की धूमधाम के साथ शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूरी शानो-शौकत के साथ समारोह स्थल की ओर रवाना हुए, जहां प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://bit.ly/3gcOf6I" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> उनके स्वागत के लिए पहले से मौजूद थे.</p> <p style="text-align: justify;">समारोह में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रवाना होने से पहले उनके अंगरक्षकों ने उन्हें सलामी दी. 46 अंगरक्षकों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शान-ओ-शौकत के साथ बीटिंग द रिट्रीट समारोह के लिए पहुंचे. आज वो खास दिन है जब तीनों सेनाएं बैरकों में लौट जाएंगी.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert