Assembly Election 2022: ‘केजरीवाल के साथ डिनर’, विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली सीएम का नया कैंपेन
<p style="text-align: justify;"><strong>Assembly Election 2022: </strong>दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की है. इस प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने ‘एक मौक़ा केजरीवाल को’ चुनाव अभियान की शुरुआत की है. इस कैंपेन के बारे में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग एक वीडियो बनाकर दूसरे राज्य को लोगों को बतायें कि दिल्ली में आपको कौन से काम पसंद आये है, आपको क्या फ़ायदा मिल रहा है, दिल्ली सरकार ने कोई भी अच्छा काम किया है तो वीडियो ज़रूर बनाये. <br /> <br />इसे सोशल मीडिया पर डालें. जिन राज्यों में चुनाव है और जहां आपकी जान पहचान हो वहां के लोगों को बताये और वीडियो दिखायें. ताकि वहां के लोग समझें कि हमने क्या काम किया है. जिन 50 लोगों के वीडियो सबसे ज़्यादा वायरल होंगे. मैं चुनाव के बाद उनसे मिलूंगा उनके साथ डिनर करुंगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली के स्कूलों को देखने अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी आयीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि पिछले 7 सालों में आप सरकार ने दिल्ली में बहुत काम किये हैं और इनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है. दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने UN से लोग भारत आये थे. स्कूलों को देखने अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी आयीं थी. दिल्ली के लोगों को 24 घंटे फ़्री बिजली मिल रही है. 2015 और 2020 में भी दिल्ली की जनता ने आपको भारी बहुमत दिया था. <br /> <br />इसलिए क्या आप चाहते हैं कि दिल्ली में जैसे काम हुये हैं वैसे ही देश के बाकी राज्यों में भी ऐसे काम होने चाहिये. अगर आप चाहते हैं तो हमको एक मौका दीजिये. हम ‘एक मौक़ा केजरीवाल को’ कैंपेन की शुरूआत कर रहे है. केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिये करोड़ों रुपये नहीं है लेकिन मेरी संपत्ति दिल्ली के लोग हैं. अगर आप लोग साथ देंगे तो मेरी आवाज दूर तक जायेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Assembly Elections 2022: काशी-मथुरा को लेकर क्या है प्लान, कितने युवाओं को मिली नौकरी? CM Yogi Adityanath ने बताया" href="https://ift.tt/35mwW1f" target="">UP Assembly Elections 2022: काशी-मथुरा को लेकर क्या है प्लान, कितने युवाओं को मिली नौकरी? CM Yogi Adityanath ने बताया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Assembly Elections 2022: क्या पुरानी पेंशन स्कीम लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है? सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा" href="https://ift.tt/3IAv2Z9" target="">UP Assembly Elections 2022: क्या पुरानी पेंशन स्कीम लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है? सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert