
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli Fifty:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Cape Town के Newlands में खेले जा रहे तीसरे वनडे में 288 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. इस दौरान भारत की ओर से खेलते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपने बल्ले से रनों की बंपर आग बरसाते देखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">अपने इस मैच में विराट कोहली को शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक बनाते देखा गया, जिस दौरान उनकी हाफ सेंचुरी को सेलिब्रेट करने के लिए अनुष्का को वामिका के साथ ताली बजाते देखा गया, इस पर विराट कोहली ने मैदान पर काफी प्यारा रिएक्शन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की झलक विराट के फैंस को देखने को मिली है. दरअसल Cape Town के Newlands मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मैच के दैरान विराट के अर्धशतक बनाते ही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को उन्हें चीयर करते देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी गोद में बेटी वामिका भी दिखाई दे रही हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">5⃣0⃣ for Virat Kohli 👏 <a href="
https://twitter.com/hashtag/SAvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SAvIND</a> <a href="
https://t.co/kQUx0Ae0OK">
pic.twitter.com/kQUx0Ae0OK</a></p> — Doordarshan Sports (@ddsportschannel) <a href="
https://twitter.com/ddsportschannel/status/1485264118978592783?ref_src=twsrc%5Etfw">January 23, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">जिस दौरान अनुष्का, विराट को चीयर कर रही थीं, उस दौरान वामिका काफी खुश दिखाई दे रही थीं. वहीं अपनी बेटी और पत्नी को चीयर करते देख विराट कोहली भी खुद को नहीं रोक पाए. और विराट बल्ले को गोद में लेकर ऐसे हिलाते दिखे, जैसे वह अपनी बेटी को अपनी गोद में खिला रहे हों. विराट का यह सेलिब्रेशन उनके फैंस का दिल जीतता दिखाई दे रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3KEWzdx कीचड़ में फिसलने के डर से शख्स ने उतारी चप्पल, पैर रखते ही हो गया गायब - वीडियो जमकर वायरल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><br />बता दें कि यह विराट कोहली के करियर का 64 वां अर्धशतक रहा.‌ मैच में शानदार पारी खेल रहे विराट कोहली 65 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली केशव महाराज की गेंद पर टेम्बा बावुमा को अपना कैच दे बैठे. फिलहाल इसी के साथ अब विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार और लंबा हो गया है. उन्होंने अंतिम बार साल 2019 के नवंबर में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/343pB60 कार का इससे भयानक एक्सीडेंट वीडियो नहीं देखा होगा, बीच से आर-पार हो गई सड़क की बैरिकेड्स</strong></a><br /><br /></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert