<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan and Rekha Love Story:</strong> कहा जाता है कि अभिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) के बीच सीक्रेट लव था. अमिताभ ने जब रेखा संग काम करना शुरू किया तो वो शादीशुदा थे और उनकी पत्नी थीं सुपरस्टार जया भादुड़ी जो शादी के बाद जया बच्चन (Jaya Bachchan) हो गईं. फिल्मों के दौरान अमिताभ और रेखा (Amitabh and Rekha) की नजदीकियां बढ़ीं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों ने हमेशा ही अपने प्यार को दूसरों की नजरों में आने से बचाने की कोशिश की. लेकिन वो कहते हैं ना इश्क मुश्क छिपाए नहीं छिपता और यही इन दोनों के साथ भी हुआ. एक बार जो इनके बीच का रिश्ता निगाहों की पकड़ में आया तो फिर ये प्यार छिप ना सका. <br /><img src="
https://ift.tt/3nH7z0b" />लेकिन जिस तरह इनके चोरी छिपे प्यार के चर्चे खूब होते हैं वैसे ही इनके सीक्रेट ब्रेकअप के भी कई किस्से हैं. दोनों की प्रेम कहानी का अंत जिस तरह हुआ वो भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. और इसका ताना बाना बुना गया था अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर पर ही. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर पर इन दो लोगों की मीटिंग से दूर हुए थे अमिताभ और रेखा</strong><br />अमिताभ और रेखा (Amitabh and Rekha) के प्यार के किस्से उस वक्त हर किसी की जुबां पर थे. यूं तो हर कोई दबी जुबां में ही बात कर रहा था लेकिन ये किस्से जया बच्चन के कानों तक भी जा पहुंचे. शुरूआत में जया बच्चन ने इन खबरों को नजरअंदाज करने की कोशिश की थी. लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ने लगी तो फिर उन्होंने शांत रहकर वो कर दिखाया जो शायद वो ऐतराज़ जताकर भी ना कर पातीं. उस वक्त जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया था. खास बात ये थी कि उस वक्त अमिताभ मुंबई में नहीं थे बल्कि शूटिंग के सिलसिले में बाहर थे. रेखा (Rekha) ने भी उस वक्त हिम्मत दिखाते हुए जया के आमंत्रण को स्वीकार किया और वो डिनर के लिए बच्चन हाउस पहुंच गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डिनर के वक्त दोनों में ढेर सारी बातें हुईं और इस दौरान अमिताभ के बारे में जिक्र तक नहीं हुआ. लेकिन जब डिनर के बाद जया रेखा को बाहर तक छोड़ने आईं तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि ये अमिताभ और रेखा हमेशा के लिए अलग हो गए. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा क्या कहा था जया बच्चन ने रेखा से</strong></p> <p style="text-align: justify;">जब जया और रेखा ने साथ डिनर किया तो अगले दिन अखबारों की सुर्खियों में इनकी मीटिंग के खूब किस्से छपे थे. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक इस शाम जया बच्चन ने रेखा से कहा था कि वो अमित को कभी नहीं छोड़ेंगीं. और ये बात सुनकर रेखा दंग रह गई थीं. और उन्हें शायद समझ भी आ गया था कि उनका अमिताभ संग रिश्ता कभी मुकम्मत नहीं होगा. इसलिए दोनों ने अपने रिश्ते जुदा कर लिए और आज तक वो इस कसम को पूरा कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेः <a title="ऐसे हुई थी Salim Khan-Javed Akhtar की पहली मुलाकात, फिर साथ में शुरू किया सुपरहिट करियर" href="
https://ift.tt/3GG8HZC" target="">ऐसे हुई थी Salim Khan-Javed Akhtar की पहली मुलाकात, फिर साथ में शुरू किया सुपरहिट करियर</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert