
<p style="text-align: justify;"><strong>Aadhaar Biometric Update:</strong> आजकल देश में हर नागरिक के लिए आधार नंबर (Aadhaar Number) और पैन नंबर (PAN Number) एक महत्‍वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है. पैन कार्ड को ज्यादातर वित्तीय काम के लिए यूज किया जाता है. वहीं आधार कार्ड को पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादातर यूज किया जाता है. देश में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में अस्पताल (Hospital) से लेकर होटल बुकिंग (Hotel Booking) तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">आधार कार्ड में हमारी बायोमेट्रिक जानकारियां (Biometric Data) भी दर्ज होती हैं. इस कार यह बाकि सरकारी दस्तावेजों से अलग और महत्वपूर्ण है. लेकिन, ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि यूआईडीएआई (UIDAI) के पास उनकी कौन-कौन सी जानकारियां दर्ज होती हैं. इस बायोमेट्रिक में यूजर्स का फिंगरप्रिंट (Fingerprint) और रेटीना डेटा (Retina Data) सेव रहता है. आपको बता दें कि आधार का अपडेशन 5 साल की उम्र में और फिर 15 साल की उम्र में होता है. ऐसे में आप अपने बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट जरूर करवाएं. यह आप अपने घर के पास के किसी भी आधार केंद्र से करवा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/35iIgLP e Auction: बैंक ऑफ इंडिया आपको दे रहा सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका! यहा देखें पूरी डिटेल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारियां इस तरह करें अपडेट</strong><br />-इस काम के लिए सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट
https://ift.tt/2WJ3iip पर क्लिक करें.<br />-इसमें आप My Aadhaar का ऑप्शन चुनें.<br />-ड्रॉप डाउन करके आप Book An Appointment का ऑप्शन को चुनें.<br />-एक क्लिक में एक नया पेज खुलेगा.<br />-इसके बाद आपके सामने आधार नंबर और नाम दर्ज करना होगा.<br />-इसके बाद आपको आधार सेवा केंद्र को चुनना होगा.<br />-इसके बाद सारी पर्सनल डिटेल भरें.<br />-इसके बाद आप टाइम स्लॉट बुक करें और इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट की डिटेल मिल जाएगी.<br />-इसके बाद अपॉइंटमेंट की डिटेल के अनुसार आप बायोमेट्रिक जानकारियों को अपडेट करा लें.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3Avtqgs Account: किसी की मृत्यु के बाद बैंक अकाउंट का क्या करें? इसे चालू रखें या कर दें बंद</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert