
<p style="text-align: justify;"><strong>2 Years Covid in MP: </strong>भारत में कोरोना का जाल पिछले दो सालों में लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दिया और आज 30 जनवरी को इसने देश में अपने 2 साल पूरे किये हैं. वुहान से आये एक कोरोना केस ने मानो जैसे भारत का पूरा नक्शा ही बदल दिया हो उसी के बाद कोरोना यहां तेज़ी से फैला. इससे भारत का कोई भी राज्य नहीं बच पाया. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश में कोरोना ने पिछले दो सालों में क्या स्थिति पैदा की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल केस </strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में पिछले दो सालों में अब तक कुल केस 9,50,134 दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल मौतें </strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश की कुल आबादी में से मौतों की 2.1 प्रतिशत दर्ज की गयी है. पिछले दो सालों से लेकर अब तक कुल मौतों की संख्या 10,607 दर्ज की जा चुकी हैं<strong>.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल ठीक हुए मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 8,73,485 है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल एक्टिव केस </strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में इस वक़्त कोरोना के कुल एक्टिव केस 66,042 हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल वैक्सीनेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में अब तक कुल 10.9 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहला डोज </strong></p> <p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 5.3 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 37 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दूसरा डोज </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 5.1 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बूस्टर डोज </strong></p> <p style="text-align: justify;">बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक को 6.4 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><strong>-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bihar Corona Update: बिहार में डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, कई महीनों का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में मिले 77 नए मामले" href="
https://ift.tt/51Fm6ObB2" target="_blank" rel="noopener">Bihar Corona Update: बिहार में डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, कई महीनों का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में मिले 77 नए मामले</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री" href="
https://ift.tt/qupWc1Lv8" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/v5qkINc7W
comment 0 Comments
more_vert